Jamshedpur News: चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक आर्मरी ग्राउण्ड में

0 194
AD POST

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा तीन दिवसीय चौथे क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीपीएल) दिनांक 16 से 18 जनवरी तक सुबह 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आर्मरी ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। इसमें केवल चैम्बर सदस्यों की ही छः टीमें बनाई गई है जो एकदूसरे से लीग मैच खेलेंगे। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

AD POST

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर व्यवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के इतर अब आमलोगों के जनसमस्याओं के निराकरण के साथ-साथ खेलकूद को बढ़ावा देने की दिशा मेें कार्य करने की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों के स्वास्थ्य और मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन करती रही है। इस वर्ष भी यह आयोजन 16 से 18 जनवरी तक आर्मरी ग्राउण्ड में होगा।

मानद महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि क्रिकेट प्रीमियर लीग में छः टीमें इंडस्ट्री-11, टैक्स एंड फायनांस-11, पीआरडब्ल्यू-11, टेªड-11, पीएसटी-11, एक्जिक्यूटिव-11 नाम से टीमें बनाई गई है। इन टीमों में खिलाड़ियों के रूप में केवल चैम्बर सदस्य ही खेल सकेंगे।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया के अलावा सभी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये मैच देखने अवश्य आयें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:27