Jamshedpur News:परसुडीह चांदनी चौक के केशव भवन में कुश सहकारी समिति के रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जमशेदपुर ब्लड बैंक और रेड क्राॅस सोसाइटी ने किया सहयोग
जमशेदपुर.
कुश सहकारी समिति परसुडीह(कुश को-ऑपरेटिव सोसाइटी)के सौजन्य से परसुडीह चांदनी चौक के केशव भवन में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ. इसके आयोजन में रेड क्राॅस सोसाइटी और जमशेदपुर ब्लड बैंक का सहयोग रहा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ESI अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर पी के सिंह उपस्थित थे.वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर उषा रानी,डाक्टर कुन्दन,जिला पशुपालन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं आजसू के केंद्रीय महासचिव रवि शंकर मौर्य शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से संस्था के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की. स्वागत भाषण संस्था के सचिव अनूप सिंह ने दिया.वहीं प्रिंस अमित ने सभा का संचालन किया.कार्यक्रम में जमशेदपुर कुशवाहा संघ के केंद्रीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप में अध्यक्ष शिव कुमार भक्त ,सचिव राम कुमार सिंह , ट्रस्टी महेश प्रसाद , गोपाल, कार्यकारिणी के राम कुमार ,किशोरी,संजय, नवल किशोरी ,अतुल, त्रियोगी,आर एन भक्ता वगैरह शामिल हुए.टाटा मोटर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. उधर कुशवाहा रेल मित्र से पवन कुमार आर्य ने भी शिरकत किया.
शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.अंत में धन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
Comments are closed.