JAMSHEDPUR NEWS :भाजयुमो ने झामुमो-कांग्रेस सरकार पर बोला करारा हमला
भाजयुमो ने झामुमो-कांग्रेस सरकार पर बोला करारा हमला, प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने कहा- हेमंत सरकार में झूठे आश्वासन और बेमानी वादों के अलावा युवाओं को कुछ नहीं मिला, भाजपा सरकार में 2.87 लाख नियुक्तियों का होगा मार्ग प्रशस्त
जमशेदपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस सरकार पर युवाओं के हितों की लगातार अनदेखी और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रेस-वार्ता को संबोधित किया। पूर्वी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के एग्रिको स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, शिक्षाविद कुणाल प्रताप सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, एवं भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमित अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। यह सरकार युवाओं के सपनों को बेचने और उनके सपनों का मूल्य लगाने में लगी हुई है। यह सरकार नीति, नीयत और विश्वसनीयता के मानकों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। ऐसे में यह समय आ गया है कि इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए। कहा कि राज्य के युवाओं को लेकर सरकार ने जो वादे किए थे, वह केवल कागजों तक सीमित रह गए। हेमंत सरकार के कार्यकाल में उनके तानाशाही रवैये और उदासीनता से युवाओं का विश्वास टूट गया है। युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वर्ष में 5 लाख नौकरी, बेरोजगार युवाओं को 5000 से 7000 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया गया था, उसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। युवाओं से किया एक वादा भी आज तक पूरा नहीं हुआ। भविष्य में झारखंड के युवाओं को एक नई उम्मीद और दिशा देने के लिए, भाजपा ने यह वादा किया है कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो उसकी पहली कैबिनेट बैठक में 2 लाख 87 हजार 400 रिक्त पदों पर नियुक्ति के फैसले को लिया जाएगा।
वहीं, शिक्षाविद कुणाल प्रताप ने हेमंत सरकार पर प्रशासन का दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी पेपर लीक का विरोध किया उसे प्रशासन की मदद से धमकाने का काम किया। छात्र पर सरकार का दबाब बहुत ज्यादा है इसलिए छात्र डरे हुए हैं। परीक्षा के 11 से ज्यादा पेपर लीक हुए, मगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खामोश रहे। युवाओं को पांच साल में झूठे आश्वान और नियुक्ति वर्ष की बात से ठगा गया। उन्होंने कहा कि पांच साल में हेमंत सरकार की तानाशाही रवैये से युवाओं में आक्रोश है। युवा अब बदलाव को लेकर तैयार हैं और वोट फॉर चेंज का नारा दे रहे हैं।
Comments are closed.