जमशेदपुर
झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एक गैंगस्टर सूर्या हांसदा की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर बिफर पड़े हैं.उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि भाजपा अब मुद्दाविहीन पार्टी होने के साथ-साथ अपना संतुलन भी खो चुकी है.इसलिए वह एक गैंगस्टर सूर्या हांसदा के लिए आवाज उठाकर उसे अमर बनाने में लगी हुई है.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : जिले के झामुमो विधायको ने डीसी से की मुलाक़ात, जिले के विभिन्न मुद्दों को उठाया
सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास
————–
कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस रिलीज में आगे कहा है कि झारखंड का जनमानस अच्छी तरह जानता है कि सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा ललमटिया क्षेत्र का एक गैंगस्टर था.उसने अपराध की दुनिया में ललमटिया कोल माइंस से कदम रखा था.सन 2000के आस पास ललमटिया इलाका आपराधिक वारदातों से थर्राया रहता था.सूर्या हांसदा के गिरोह ने उत्पात मचाकर रखा था.एक बार इस गिरोह ने इसीएल के इंजीनियर जयमंगल सिंह और एनपी सिंह का अपहरण कर लिया था.वहीं 2007में क्लासिक इंडिया नामक रेलवे ठेका कंपनी के इंजीनियर को भी अपहृत कर लिया और फिरौती लेकर छोड़ा था.
READ MORE :Jamshedpur News :एनआईटी जमशेदपुर को एनआईआरएफ रैंकिंग में टाॅॅप 100में शामिल होने की उपलब्धि पर मीडिया के साथ हुई विशेष चर्चा,संस्थान ने साझा किया भविष्य का रोडमैप
अपराधियों की संरक्षक है भाजपा
—————————————-
कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस रिलीज में आगे कहा कि यह सर्वविदित है कि सूर्या हांसदा के खिलाफ साहिबगंज के मिर्जाचौकी और गोड्डा के ललमटिया थाना समेत विभिन्न थानों में अपहरण,हत्या और लूट के 50से भी अधिक मामले दर्ज थे.उसने राजनीति में भी किस्मत चमकाने की कोशिश की,लेकिन सफल न हो पाया और पिछले दिनों फिर एक सक्रिय अपराधी के तौर पर उभरने लगा था, जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया.यह देखकर भाजपा के पेट में दर्द होने लगा और वह एक गैंगस्टर को अमर बनाने में जुट गई व सूर्या हांसदा की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने लगी.इससे साबित होता है कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देती है और सरकार कार्रवाई करती है, तो उसका विरोध करती है.यह अफसोसजनक है.भाजपा समझ चुकी है कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विभिन्न नई नई योजनाओं के माध्यम से राज्य विकास के नए आयाम गढ रहा है और आनेवाले समय में भाजपा झारखंड से पूरी तरह साफ हो जाएगी.यही वजह है कि भाजपा घबराकर ऐसे कदम उठा रही है.

