JAMSHEDPUR NEWS :पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता
पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

जमशेदपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय और बर्बर हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या ने न केवल आतंकवाद की क्रूर मानसिकता को उजागर किया, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को भी विश्व के सामने बेनकाब कर दिया। इस जघन्य घटना के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा और आक्रोश का लावा फूट पड़ा है। बुधवार को जमशेदपुर महानगर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला कार्यालय से जुबिली पार्क गोलचक्कर तक हाथों में आतंकवाद का पुतला लेकर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। जुबिली पार्क गोलचक्कर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर व निर्णायक कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह दुखद घटना पूरे देश के लिए एक गहरी चोट जैसी है। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश इस कायरतापूर्ण हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। अब आतंकियों के अंत का समय आ गया है। इससे पहले, जिला कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर प्रभु से दिवंगत पुण्यात्मा के शांति एवं शोक संतप्त परिजनों के संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या करना आतंकवादियों की कायरता, बर्बरता और नपुंसकता का जीता-जागता सबूत है। यह हमला भारत की अस्मिता और संप्रभुता पर सीधी चुनौती है। अब चुप रहने का वक्त नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का समय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ अब आर-पार की जंग छेड़नी होगी, ताकि इस जघन्य अपराध के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।
इस दौरान मनोज कुमार सिंह, जटाशंकर पांडेय, डॉ राजीव, कुसुम पूर्ति, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, मिली दास, संजीव कुमार, रमेश हांसदा, प्रेम झा, अखिल सिंह, संजीत चौरसिया, बिनोद सिंह, ज्ञान प्रकाश, उज्ज्वल सिंह, अमित सिंह, सागर राय, मंजीत सिंह, रमेश बास्के, प्रदीप मुखर्जी, अमिताभ सेनापति, चिंटू सिंह, बिनोद राय, पप्पू उपाध्याय, प्रशांत पोद्दार, आनंद कुमार, रबिन्द्र सिसोदिया, जीवन लाल, अमित मिश्रा, अप्पा राव, दीपक झा, अरुण मिश्रा, मारुति नंदन पांडेय, लक्ष्मण श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, राकेश दुबे,रानी ठाकुर, संजना साहू, लीना चौधरी, लक्ष्मण बेहरा, प्रवीण कुमार, कंचन दत्ता, शिंदे सिंह, महेश्वर सिंह, गजेंद्र सिंह, घनश्याम पांडेय, बंटी अग्रवाल, काजू शांडिल, सुमित कुमार, सतीश सिंह, महेंद्र राष्ट्रवादी समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।