
जमशेदपुर.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 25 मार्च के बाद किया जाएगा. इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारी चल रही है.उक्त बातें जमशेदपुर में राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कही. वे जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर से एक पर्व के रूप में सदस्यता एवं चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.अब सदस्यता अभियान समाप्ति की ओर है और मंडलो की चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि बूथ समितियों का निर्माण और मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 मार्च तक कर लिया जाएगा.ऐसा पार्टी ने लक्ष्य दिया है. उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. कर लेंगे. उसके बाद केंद्र का आदेश आते ही प्रदेश अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा.

केंद्र सरकार के पास कोई बकाया नही है
वहीं झारखंड सरकार का केंद्र सरकार के पास बकाया पैसे के सबंध में प्रदीप वर्मा ने कहा कि हाल ही में इस मुद्दे को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर दिल्ली गए थे. जिस एक लाख 36 करोड़ की बात ये लोग कह रहे हैं, वे अलग-अलग मदों के पैसे हैं. जिसमें भूमि अधिग्रहण हुआ उसमें रैयतो को पैसा देना है. यह रकम एक लाख करोड़ की है.इसमें कई मामले ऐसे हैं जिसमें न्यायालय के आदेश के बाद भुगतान होना है. यह पैसा भारत सरकार के पास बकाया नही है बल्कि यह एक नैरेटिव सेट किया जा रहा है. चूंकि मामला न्यायालय में लंबित है,इसलिए इस तरह की बातें करना कि झारखंड सरकार का पैसा भारत सरकार के पास है, यह ठीक नही है.