JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी में भायली महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया 13वां गणगौर सिंधारा उत्सव

0 111
AD POST

मनमोहक राजस्थानी और गणगौर के गीतों ने सबका मन मोहा
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक और सामाजिक संस्था भायली महिला मंडल सोनारी द्धारा शनिार की शाम को राजस्थान भवन, सोनारी में 13वां गणगौर सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में इस उत्सव में मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बहु-बेटियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत गणगौर अंताक्षरी, राजस्थानी लोकनृत्य, ब्यावली वेशभूषा प्रतियोगिता और गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्धारा सम्मनित किया गया। इस भव्य आयोजन में शहर के प्रसिद्ध गायक महाबीर अग्रवाल मुन्ना ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। मनमोहक राजस्थानी और गणगौर के गीत गाकर कलाकार महाबीर ने सबका मन मोह लिया। गणगौर सिंधारा उत्सव का यह आयोजन मारवाड़ी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक सशक्त उदाहरण बना। इससे पहले मुख्य अतिथि सुमन नागेलिया सहित अन्य अतिथियों द्धारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मानः- कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज की चार वरिष्ठ महिलाओं क्रमशः  सावित्री अग्रवाल, बिमला पंचौली, गायत्री अग्रवाल और पुष्पा जैन को साल और वरिष्ठ श्री सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंगदान महादान के तहत अपने लिवर का दान कर पति की जान बचाने वाली रूपा जैन को साल और जीवन रक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मारवाड़ी समाज के तीज-त्योहारों पर जागरूकता फैलाने के लिए रील बनाने वाली प्रिया शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित हुई बुजुर्ग महिलाओं ने मण्डल के उज्जवल भविष्य के लिए सबको आशीर्वाद दिया।
अतिथि एवं निर्णायक गण रहे उपस्थितः- इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में सुमन नागेलिया उपस्थित रहीं। अन्य प्रमुख अतिथियों में महेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, ओम अग्रवाल, नमिता दीदी, नीता अग्रवाल, पायल रुस्तगी और मेघा अग्रवाल शामिल थे।
इनकी रही सक्रिय भागीदारीः- कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल सचिव मंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, नीलम नागेलिया, कंचन अग्रवाल, लता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, उमा डांगा, काजू अग्रवाल, शिवानी मुनका, संगीता अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, राजश्री हरुपका, सीमा अग्रवाल, खुशबू शर्मा, कविता झुनझुनवाला, संतोष अग्रवाल, रज्जो अग्रवाल, अनिता अग्रवाल और पिंकी अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था अध्यक्ष कविता अग्रवाल और सचिव मंजू अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं ने प्रत्येक कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग लिया। महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ने अल्पाहार का भरपूर आनंद लिया। लगभग सभी क्षेत्र से महिलाओं ने बड़ी संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:04