JAMSHEDPUR NEWS : परसुडीह मंडी में सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाए सरकार -अनिल मोदी
सिंहभूम चैंबर ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र

जमशेदपुर।

कृषि उत्पादन बाजार समिति समस्याओं से ग्रसित है।इन समस्याओं के समाधान हेतु सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार प्रयत्नशील है।समस्याओं के मकड़जाल में फंसी बाजार समिति के व्यापारियों को अब एक ओर नई समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।कृषि उत्पादन बाजार समिति की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाने वाली एजेंसी का करार समिति से समाप्त हो गया है।और एजेंसी में अपने सुरक्षा गार्ड्स को वापिस बुला लिया है।इस कारण परसुडीह बाजार समिति अब सुरक्षा विहीन हो गई है।इस संदर्भ में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने झारखंड सरकार की कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की को पत्र लिखकर बाजार समिति में सुरक्षा बहाल करने की गुहार लगाई है।उन्होंने कहा कि बाजार समिति में लगभग 150 दुकानें एवं गोदाम है।बाजार समिति में प्रवेश हेतु दो द्वार है।पहले इन द्वारों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते थे। उसके बावजूद दुकानों में चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी।असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में समिति की दीवार फांद कर गोदामों का ताला एवं दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है।मंडी में सुरक्षा गार्ड होने से इन तत्वों पर थोड़ा अंकुश लगता था।परन्तु अब सुरक्षा गार्डों को हटा लेने से यह असामाजिक तत्व स्वछंद हो जाएंगे एवं इनका मनोबल बढ़ जाएगा।इसी आशंका से व्यापारी भयाक्रांत है।समिति के व्यापारी अब भगवान भरोसे है।समिति में कभी भी चोरी की बड़ी वारदात घट सकती है।मोदी ने मांग की कि इस विकट परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार को त्वरित निर्णय लेते हुए,व्यापारिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अविलंब सुरक्षा गार्ड की तैनाती बाजार समिति में करे एवं समिति क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए ताकि समिति की सुरक्षा चाक चौबंद हो सके।