
जमशेदपुर.

आँध्र यादव संघ जमशेदपुर इकाई की ओर से साकची ज़मशेदपुर में तेलुगू नववर्ष “उगादी” तथा हिंदू नववर्ष शक संवत् 2082 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर किया गया.
इसके बाद उपस्थित पुरोहित ने पंचांग विवरण प्रस्तुत किया. उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष आई श्रीनिवास राव और संघ के सचिव जी वी मल्लेश्वर राव ने सभी सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए सभी को तेलुगू नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की. साथ ही यादव संघ के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का स्वागत व अभिनंदन किया.
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के बीच उगादी पच्चडी (एक पंचामृत जो नए आम,नया इमली,नया गुड़ तथा नीम के फूल से बनाया जाता है) वितरित किया गया. उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.फिर महिलाओं तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां ही बांध दिया. अंत में, कार्यक्रम का समापन सुरुचिपूर्ण रात्रि-भोज के साथ संपन्न हुआ.