जमशेदपुर। शहर में अपराधियों का आतंक एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। महज 24 घंटे के भीतर दो बड़ी लूट की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को बिस्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में हिंदुस्तान लीवर डिस्ट्रीब्यूटर साकेत आगिवाल से अपराधियों ने 30 लाख रुपये लूट लिए। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोनारी में एक ज्वेलरी दुकान से 10 लाख के जेवरात लूट लिए गए थे। दोनों ही घटनाओं के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई।
READ MORE :Jamshedpur News :अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का पर्दाफाश, 12 अमेरिकी नागरिक बने शिकार
गुरुवार की घटना दोपहर बाद की है। साकेत आगिवाल स्कूटी से 30 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे। गुरुद्वारा बस्ती के पास पहले से घात लगाए चार अपराधी इनोवा कार से उतरे और उन्हें रोक लिया। पिस्तौल दिखाकर उन्होंने बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने पहले आंख में मिर्च पाउडर डाला और फिर हवाई फायरिंग कर दी। अफरातफरी के बीच वे कैश से भरा बैग लेकर इनोवा से फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित साकेत आगिवाल ने बताया कि घर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ही यह घटना हुई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से एक इनोवा गाड़ी इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रही थी। उसमें सवार युवक अक्सर इधर-उधर भटकते दिखते थे। माना जा रहा है कि अपराधियों ने आगिवाल की रेकी पहले से कर रखी थी।
सोनारी में बुधवार को हुई घटना भी दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी। गुदड़ी मार्केट की एक ज्वेलरी दुकान में घुसे अपराधियों ने मालिक पर पिस्तौल की बट से हमला किया और करीब 10 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी।
लगातार दो दिनों में हुई बड़ी वारदातों के बाद शहरवासियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर और बिस्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की।
सिटी एसपी ने कहा कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अपराधियों को पीड़ित की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि अपराधियों ने केवल लूट ही नहीं, बल्कि दहशत फैलाने के लिए भी फायरिंग की। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
