जमशेदपुर |
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के पेट्रन एवं समाजसेवी स्वर्गीय के. के. सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला वर्ष का पहला नेत्र शिविर इस बार 800वें नेत्र ज्योति महायज्ञ–2026 के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह चार दिवसीय महायज्ञ 3 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में संपन्न होगा।
READ MORE :Jamshedpur News :सिंहभूम चैम्बर में नववर्ष पर केक कटिंग, व्यापारिक एकजुटता और संयुक्त पहल पर जोर
1500 मरीजों की ओपीडी जांच, 200 से अधिक ऑपरेशन
रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में करीब 1500 नेत्र रोगियों की ओपीडी जांच, परामर्श और दवा वितरण किया जाएगा। वहीं 200 से अधिक नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह शिविर के. के. एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति सहित कई सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम देगी सेवा
शिविर में कुल 6 अनुभवी नेत्र चिकित्सक अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ सेवाएं देंगे। इनमें प्रमुख रूप से टीएमएच के पूर्व नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. बी. पी. सिंह, वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. भारती शर्मा, वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह, त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. विवेक केडिया,वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. कुमार साकेत एवं डॉ. आनंद सुश्रुत शामिल हैं।
शिविर का पूरा कार्यक्रम
3 जनवरी: सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन, दोपहर 12:30 बजे से नेत्र जांच और ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन
4 जनवरी: सुबह 11 बजे से ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की शुरुआत
5 जनवरी: 4 जनवरी को रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों का ऑपरेशन
6 जनवरी: सभी ऑपरेशन कराए गए मरीजों की अंतिम जांच, पट्टी खोलना और विदाई समारोह
पूरी तरह निःशुल्क सुविधाएं
नेत्र ज्योति महायज्ञ के दौरान ऑपरेशन योग्य मरीजों को चार दिनों तक पूर्णतः निःशुल्क आवासीय एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें रहना, भोजन, ऑपरेशन पूर्व जांच, ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण, ऑपरेशन पश्चात देखभाल, चश्मा, आवश्यक दवाएं एवं विदाई शामिल है।
जरूरतमंदों को पहुंचाने की अपील
रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह एवं महायज्ञ के संयोजक विकास सिंह ने समाज के जागरूक लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर तक पहुंचने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आंखों की रोशनी मिल सके।

