Jamshedpur News:जमशेदपुर के बारीडीह में बनी 31फीट की मां सरस्वती की सबसे ऊंची प्रतिमा
जमशेदपुर। बारीडीह इलाके के ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा कृष्णा ब्याॅयज क्लब के बैनर तले सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी के सौजन्य से की जा रही मां सरस्वती की पूजा शहर में चर्चा का विषय बना हुई है। दरअसल इस पूजा कमेटी के द्वारा जो मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है वह 31 फीट की है। कमेटी के सदस्यों का दावा है कि मां सरस्वती की यह प्रतिमा झारखंड में सबसे ऊंची प्रतिमा है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतिमा का निर्माण बंगाल से आए कारीगरों ने किया है जिसे बनाने में लगभग तीन माह का समय लगा है। कमेटी की तरफ से मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन करने श्रद्धालु 18 फरवरी तक आ सकते हैं क्योंकि इस दिन ही इस प्रतिमा का विसर्जन सूर्य मंदिर के प्रांगण में स्थित तालाब में किया जाएगा। पूजा कमेटी के अनुसार इस पूजा का आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ- साथ आस -पास की बस्तीवासियों के सहयोग से किया जाता है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी यहां पर 31फीट की प्रतिमा बनाई गई थी।
Comments are closed.