जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था ‘जेसीआई जमशेदपुर पहचान’ की ओर से बिष्टुपुर तुलसी भवन में तीन दिनों तक आयोजित हुए निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘नवजीवन’ में कुल 177 जरुरतमंद विकलांग लाभान्वित हुए। जिसमें 89 कैलिपर्स, 40 कान की मशीन, 25 व्हील चेयर व 23 बैशाखी प्रदान किये गये। स्व. मुन्ना बाबू गुप्ता ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित हुए इस निःशुल्क शिविर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और तुलसी भवन प्रबंधन का भी पूरा सहयोग जेसीआई संस्था को मिला। मौके पर अतिथियों के रुप में नवीन सेठ, गया प्रसाद चौधरी, शंकर सिंघल, डा. डीपी शुक्ला, गोपाल चौधरी, एके श्रीवास्तव, अरुण तिवारी, देवेश नागोरी आदि शामिल थे। सभी ने आयोजन को सराहा तथा समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करने की जरुरत पर बल दिया। समापन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आगे कहा कि इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए जरूरतमंद विकलांग बिना किसी सहारे के चल सकता हैं। पहाड़ पर भी चढ़ सकता हैं। साइकिल चला सकता हैं। नृत्य कर सकता हैं। खेत में काम कर सकता हैं। शुरुआत के दो दिनों तक चले रजिस्ट्रेशन के आधार पर लाभुकों को अंतिम दिन उपकरण प्रदान किये गये। इसं सफल बनाने में स्व. मुन्ना बाबू गुप्ता ट्रस्ट के सभी सदस्य लगे हुए थे। तीन दिवसीय इस शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्ष बीणा देबुका, सचिव मोनिका बाकरेवाल, संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत, किरण अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सुजिता अग्रवाल, कृतिका गोयल, प्रीति बुधिया, संगीता गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, पूजा मोदी, रिंकू अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, रिया अग्रवाल, अनीशा केवलका आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.