JAMSHEDPUR NEWS :बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ के होली मिलन में खूब जमा रंग

0 98
AD POST

जमशेदपुर.

‘सहयोग’ संस्था का होली मिलन कार्यक्रम बिष्टुपुर के तुलसी भवन के चित्रकूट कक्ष में संपन्न हुआ.इस अवसर पर सहयोग के सदस्यों ने खूब धमाल मचाया. भिंडी, टमाटर ,मूली, बैगन आदि की माला से सदस्यों का स्वागत किया गया.सुधा गोयल और डाॅ जूही समर्पिता ने परंपरागत तरीके से सखियों को स्वागत में खूब गाली सुनाई और ‘बुरा ना मानो होली है’ कह कर सबको गले लगाया. जयश्री के रंग और गुलाल से सबों के गाल लाल थे और चाल भी रंगीली थी. दही बड़ा पुआ और जूस के रंग में डूबे सदस्यों ने खूब ठुमके लगाए और मजेदार अभिनय करके दिखाए.

AD POST

कार्यक्रम में हर किसी ने अपना रंग जमाया.डॉक्टर रागिनी भूषण ने सभी सदस्यों के लिए उनके व्यक्तित्व के अनुरूप पंक्तियां लिखी थी जिसे उन्होंने गाकर समर्पित किया. अध्यक्ष डॉ मुदिता चंद्रा ने सदस्यों को मजेदार चुटकुला सुना कर उनका मनोरंजन किया.कार्यक्रम का संचालन व्यंग्यकार ललन शर्मा ने किया और सबों को खूब गुदगुदाया.
माम चंद अग्रवाल ने अपनी व्यंग्यात्मक रचनाएं सुनाईं और नीलाम्बर चौधरी ने होली के गीत से समां बांध दिया.सचिन विद्या तिवारी और ममता करण ने भी होली के लोकगीत गाए. डॉक्टर शालिनी प्रसाद सिंह ने बहुत ही खूबसूरत कथक नृत्य होली के गीत के साथ प्रस्तुत किया. डाॅ संध्या सिन्हा, डॉ पुष्पा कुमारी,मंजू ,पुष्पांजलि मिश्रा, माधुरी मिश्रा, शकुंतला पाठक ,डाॅ शाकुंतला पाठक, लक्ष्मी झा,
मुकेश रंजन व नीता सागर ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक यादगार शाम सहयोग के नाम कर दिया.

कार्यक्रम में विद्या तिवारी ,ममता करण, माधुरी मिश्रा, मंजू आदि ने होली के लोकगीत और चैता भी सुनाएं. अंत में अनुज सिंहा ने” रंग बरसे’ गीतकार सबको नाचने पर मजबूर कर दिया. सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:08