Jamshedpur News:जिला योजना चयन समिति की बैठक सम्पन

180
AD POST

जमशेदपुर।

जिला के उपायुक्त  अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15वें वित्त आयोग, पथ परिवहन एवं नागरिक सुविधा की योजनाओ के प्रस्तावित योजनाओं से संबंधित जिला योजना चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त के अलावा जमशेदपुर पश्चिमी विधायक श्री सरयू राय, उप विकास आयुक्त सह एडीएम लॉ एण्ड ऑडर श्री अनिकेत सचान, अपर उपायुक्त श्री भागीरथ प्रसाद, जेएनएसी उप नगर आयुक्त श्री कृष्णा कुमार, टाटा स्टील के प्रतिनिधि तथा विधायक प्रतिनिधि मौजुद थे।

AD POST

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जमशेदपुर अंतर्गत शहरी निकाय क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग, पथ परिवहन एवं नागरिक सुविधा से संबंधित वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा उपरांत कई योजनाओं पर सहमति प्रदान की गई। 15वें वित्त अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, स्वच्छता से संबंधित 50 सीएनजी वाहन, 4000 डस्टबिन, 2 लाख ई बॉल वाटर ट्रिटमेंट, 4 हजार लीटर फोगिंग मशीन हेतु प्रयुक्त केमिकल, 4 फोगिंग मशीन बाईक, 25 इरिक्शा कचरा उठाव वाहन, 250 पुराने वाहनों की मरम्मति की योजनाओं सहित फुट ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, सड़क, पार्क मल्टी लेवल पार्किंग, वेंडर जोन, विवाह भवन आदि से संबंधित लगभग 16 योजनाओं की सहमति दी गई। इसके अलावे सड़क व्यवस्था मद से पेवर्स ब्लॉक, सड़क निर्माण, गार्ड वाल आदि से संबंधित लगभग 129 तथा नागरिक सुविधा मद से सेटलिंग पॉन्ड, कंपाउंड वाल, डीप बोरिंग, पानी टंकी, चपाकल, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, पार्क निर्माण, स्ट्रीट लाईट, सोलर लाईट आदि से संबंधित लगभग 444 योजनाओं की स्वीकृति दी गई।

इसके अलावे बैठक में डीएम लाईब्रेरी साकची के निर्मित भवन के संचालन हेतु संचालक का चयन तथा लाईब्रेरी हेतु आवश्यक संसाधन, मैनपावर संचालन नियामावली तैयार करते हुए बजट में प्रावधान करने का निदेश दिया गया। कदमा में निर्मित कन्वेशनल सेंटर का अधुरा कार्य पुरा कर हैंडओवर लेने तथा संचालन, प्रबंधन, नियामावली तैयार करते हुए उपयोग करने का निदेश दिया गया। दोमुहानी अवस्थित पार्क में स्केटिंग तथा रोल बॉल का ट्रैक बनाने का निदेश दिया गया। इसके अलावे शहरी निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक हित के लिए निर्मित पार्को, सामुदायिक भवनों, अन्य संसाधनों आदि की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सभी का सर्वे कराकर संचालकों से निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराने तथा राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निदेश दिया गया। कंपनी क्षेत्र में तथा प्रमुख स्थानों में प्रदुषण का स्तर मापने हेतु वायु गुणवता इंडेक्स प्रर्दशित करने वाले डिस्पले युनिट अधिष्ठापित करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। साथ हीं शहर में घरेलु कचरा के डंपिंग तथा उसके निस्तारण के संर्दभ में आदित्यपुर निस्तारण इकाई के विकल्प के अलावे अपने अपने इलाके में संयंत्र अधिष्ठापित करने का निदेश दिया गया। साथ हीं सार्वजनिक बस डिपों में मुलभुत सुविधा, मानगो क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान हेतु तकनिकी खराबियों को दुर करने की योजना तैयार करने का निदेश दिया गया।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More