Jamshedpur
झारखंड के जमशेदपुर महानगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मानगो चौक स्थित खुदीराम बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के सह मंत्री बापन घोष, महानगर कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी ,पूजा प्रमाणिक, जयंत,अभिषेक, युवराज,मौसमी प्रमाणिक,
पूजा प्रमाणिक, सुमित पांडेय,आरती , हीरामणि टुडू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश सह मंत्री बापन घोष ने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए 18 वर्ष की अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।आजादी की लड़ाई की इतिहास में क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के अनगिनत कारनामों से भरा पड़ा है। क्रांतिकारियों की सूची में से एक ऐसा नाम है खुदीराम बोस जो बलिदान के बाद इतने लोकप्रिय हो गए कि तत्कालीन के समस्त नौजवान एक खास किस्म की धोती पहनने लगे जिनकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था । उनका बलिदान हम सभी युवाओं को राष्ट्र-प्रेम हेतु सदैव अभिप्रेरित करता रहेगा।
Comments are closed.