विदेश मंत्रालय की कार्रवाई की जानकारी दी
मनीला में गत 11 जुलाई को हुई थी तरनजीत की हत्या
जमशेदपुर। फिलीपीन मनीला में गत 11 जुलाई को मारे गए तरनजीत सिंह सम्मी उर्फ सेम के परिजन से मिलने सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे।
तरनजीत की मां जसबीर कौर, नाना गुरदयाल सिंह, मामा गुरदीप सिंह पप्पू, कुलदीप सिंह से मिले और उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
मीनाक्षी लेखी द्वारा दिए गए पत्र की प्रतिलिपि भी परिजन को उपलब्ध कराई। वहीं सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय दिलवा कर ही रहेंगे।
विदेश राज्य मंत्री की ओर से बताया गया है कि सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवाल के संबंध में मनीला में भारतीय राजदूत को भारत सरकार की ओर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय एवं इंसाफ मिल सके।
वहीं पीड़ित परिवार से भी कहा गया है कि वह मनीला राजदूत के संपर्क में रहकर अग्रतर कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।
गत 11 जुलाई को फिलीपींस मनीला के ताईताई राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित साई इंडियन ग्रोसर और रेस्टोरेंट मालिक तरनजीत सिंह की हत्या दो अज्ञात हमलावरों ने करती थी और भाग खड़े हुए थे।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि हत्यारों ने सुपारी लेकर कांड को अंजाम दिया था।
इस घटना को लोकसभा में रांची के सांसद संजय सेठ एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने उठाया और उसके उपरांत प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिला पुलिस प्रशासन से घटना संबंधी रिपोर्ट ली है वही विदेश मंत्रालय ने भी परिजन से संपर्क कर सुधि ली है और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन कुमार यादव, महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, भाजपा नेता बबुआ सिंह, भाजपा नेता रॉकी सिंह, उद्यमी हरजीत सिंह बिट्टू, उद्यमी रॉकी सिंह आदि थे।
Comments are closed.