JAMSHEDPUR -MLA सरयू राय का हाल जानने उनके आवास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
JAMSHEDPUR
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भारतीय जन मोर्चा के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर पहुंचे. इस शिष्टाचार मुलाकात में स्वास्थ्य मंत्री ने सरयू राय की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है
मालूम हो कि 9 जनवरी के दिन चाईबासा दौरे में सरयू राय ठहलने के दौरान गिर गए थे. जहां उनके दाहिने पैर की उंगली में चोट लगी. उन्हें तत्काल स्थानीय चिकित्सा केंद्र में जांच कराकर जमशेदपुर लाया गया और टीएमएच अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि छोटी उंगली हेयर क्रेक है. डॉक्टरों ने उनका इलाज कर आराम करने की सलाह दी है.
Comments are closed.