JAMSHEDPUR MANGO TODAY NEWS -इंटकवेल का क्षतिग्रस्त आउटलेट पाइप नहीं बना तो छठव्रतधारियों का छठ घाट जाना हो जाएगा मुश्किल- विकास सिंह

612

JAMSHEDPUR

मानगो कुंवर बस्ती स्थित इंटक वेल का आउटलेट पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण नदी की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह जलजमाव के कारण कीचड़मय, काई और फिसलन से भरा पड़ा हुआ है किसी भी कार्य के लिए नदी अथवा आगे बने हुए शौचालय में लोग फिसलन के कारण जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई परेशानी । विकास सिंह को इंटकवेल में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि एयर वाल्व स्लिप कर जाने के कारण के कारण पानी फव्वारे साथ निकलता रहता है जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है मीटर में पानी जितना दिखता है उतना ट्रीटमेंट प्लांट पर नहीं जाता है। विकास सिंह ने बताया की इसी रास्ते में सामुदायिक शौचालय भी बना हुआ हैं साथ ही कुंवर बस्ती एवं दाईगुट्टू के अधिकांश छठ व्रतधारी इसी रास्ते से छठ घाट जाते हैं अगर समस्या का समाधान अधिकारीगण जल्द नहीं करेंगे तो इस रास्ते से छठ व्रत धारियों का छठ घाट जाना दुर्लभ हो जाएगा। विकास सिंह ने अभिलंब पाइप दुरुस्त करके रास्ते को साफ सुथरा बनाने की बात कही । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सिंह चौहान,देवेंद्र मिश्रा, सुमित पांडे ,रोहन ,बबलू, जितेंद्र पात्रो, टिंकू चौधरी, राकेश पात्रो, मनीष यादव राजेश ठाकुर , राम सिंह कुशवाहा मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More