जमशेदपुर।
कोरोना गाईडलाईन्स में छूट के बाद स्कूल गुलज़ार हो ग ए हैं.जहां छोटे बच्चों की कक्षाएं पिछली बार के छूट में भी नहीं खोली ग ईं वहीं अब ये छूट दी गई है जिसके बाद कक्षा वन से कक्षा 12तक के छात्रों से स्कूल गुलज़ार हो ग ए हैं.जमशेदपुर के टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में बच्चों के स्कूल में कदम रखते ही कार्टून के मुखौटा पहने पात्र बने स्कूल स्टाफ ने बच्चों का स्वागत किया।ये वो बच्चे थे जिन्होंने नर्सरी, एलकेजी यूकेजी online क्लास में ही बिता दिए और पहली बार स्कूल में कदम रखा था.उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.स्कूल प्रबंधन भी काफी खुश था.प्राचार्या सिस्टर हिल्डा के निर्देश पर ये इंतज़ाम किए ग ए थे..
Comments are closed.