jamshedpur
साकची स्थित गरमनाला में काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. पाइपलाइन रोड स्थित यूथ क्लब की ओर से इस पूजा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी और भाजपा नेता और जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौजूद थे. मुख्य अथितियों ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए यूथ क्लब के अंकुश मिश्रा ने बताया कि क्लब की ओर से दो साल बाद पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना को लेकर दो साल से पूजा का आयोजन नहीं किया गया था पर इस साल नियमों का पालन करते हुए पूजा पंडाल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान शहर ने काफी कुछ झेला है. मां काली सब कुछ ठीक कर देगी.
Comments are closed.