Close Menu
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
  • बड़ी खबरें
  • देश-विदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • राजनीति
  • कारोबार
  • खेल-जगत
  • मनोरंजन
  • ज्योतिषी
  • कैरियर
  • युवा जगत
  • विशेष
  • शिक्षा-जगत
  • साक्षात्कार
  • साहित्य
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
Facebook X (Twitter) Instagram
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
Facebook X (Twitter) Instagram
  • होम
  • देश-विदेश
  • बिहार
    • पटना
    • दंरभगा
    • भागलपुर
    • मधुबनी
    • मधेपुरा
    • शेखपुरा
    • सहरसा
    • सुपौल
    • अररिया
    • अरवल
    • औरंगाबाद
    • कटिहार
    • किशनगंज
    • कैमुर
    • खगड़िया
    • गया
    • गोपालगंज
    • जमुई
    • जहानाबाद
    • नवादा
    • नालंदा
    • पश्चिम चंपारण
    • पूर्णियां
    • पूर्वी चंपारण
    • बक्सर
    • बाँका
    • भोजपुर
    • मधेपुरा
    • मुंगेर
    • मुजफ्फरपुर
    • रोहतास
    • लखीसराय
    • वैशाली
    • शिवहर
    • शेखपुरा
    • समस्तीपुर
    • सहरसा
    • सारन
    • सीतामढी
    • सीवान
  • झारखंड
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • हजारीबाग
    • कोडरमा
    • दुमका
    • सरायकेला-खरसांवा
    • चतरा
    • गढ़वा
    • पलामू
    • लातेहार
    • खुंटी
    • गिरीडीह
    • गुमला
    • गोड्डा
    • चाईबासा
    • जामताड़ा
    • देवघर
    • धनबाद
    • पाकुड़
    • रामगढ
  • ओडिशा
    • रायगडा
    • संबलपुर
    • सुंदरगढ़
    • सुबर्णपुर
    • जगतसिंहपुर
    • जाजपुर
    • झारसुगुडा
    • ढेंकनाल
    • देवगढ़
    • नबरंगपुर
    • नयागढ़
    • नुआपाड़ा
    • पुरी
    • बरगढ़
    • बलांगीर
    • बालासोर
    • बौद्ध
    • भद्रक
    • मयूरभंज
    • मलकानगिरी
  • राजनीति
  • विशेष
  • युवा जगत
  • स्वास्थ्य
  • अन्य
    • साक्षात्कार
    • मनोरंजन
    • खेल-जगत
Bihar Jharkhand News NetworkBihar Jharkhand News Network
  • बड़ी खबरें
  • देश-विदेश
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • राजनीति
  • कारोबार
  • खेल-जगत
  • मनोरंजन
  • ज्योतिषी
  • कैरियर
  • युवा जगत
  • विशेष
  • शिक्षा-जगत
  • साक्षात्कार
  • साहित्य
  • स्वास्थ्य
  • अपराध
Home » Jamshedpur City Bulletin : @10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK
Breaking News

Jamshedpur City Bulletin : @10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK

BJNN DeskBy BJNN DeskNovember 3, 2021No Comments8 Mins Read
Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
Share
Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Copy Link

रवि झा.(rabijha24@gmail.com)

जमशेदपुर।(03 नवबंर)

एक बार फिर www.biharjharkhandnewsnetwork.com  मे आपका स्वागत है।

शहर के छोटी बड़ी खबरो को लेकर एक बार फिर हम हाजिर है । दिन भर की दस महत्वपूर्ण खबरों के साथ ।

 1.  गुरुवार को पेट्रोल 97.98   और डीजल 91.52

जमशेदपुर।

दिवाली के एक दिन पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल –डीजल की कीमतों मे बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल में 10 रुपए एक्साइज डयूटी कम करने का ऐलान किया है। और यह कीमत दिपावली के दिन से लागू होगी। IOC  से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 97.98 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.52 प्रतिलीटर रहेगा।

 

2दीपावली पर जगमगाया सूर्य मंदिर धाम, 21 हजार देशी घी के दीपक से मनाया गया दीपोत्सव।

जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली की रौनक में रंग गयी है। रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। बुधवार को सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 21 हजार देशी घी के दीये जलाए गए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने आराध्य राम का स्वागत किया उसी प्रकार सूर्य मंदिर परिसर में मिट्टी के दीये जलाकर खुशियाँ मनाई जा रही है

3. जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने ली प्रतिज्ञा ! 

जमशेदपुर। जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देशभर में ‘प्रतिज्ञा दिवस’ मनाया। जमशेदपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष प्रेम झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मुख जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और अखंड भारत का सपना पूरा करने की प्रतिज्ञा ली। गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में आयोजित प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक अभय सिंह एवं जिला संरक्षक कुणाल षाड़ंगी मुख्यरूप से शामिल हुए। उपस्थित जनों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये। सैकड़ो कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने कानून के समर्थन में हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजा

4.जानलेवा हमले में घायल राम सिंह मुंडा से मिलने टीएमएच पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा राज्य में हेमंत सोरेन का शासन नहीं बल्कि अपराधियों का शासन है।

जमशेदपुर। पिछले दिनों जानलेवा हमले में घायल हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह वरिष्ठ भाजपा नेता राम सिंह मुंडा से मिलने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास टाटा मेन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राम सिंह मुंडा से मिलकर घटना की जानकारी ली और घटना को दुःखद बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने राम सिंह मुंडा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गयी है।

5.सड़क सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा के बाद पथ निर्माण विभाग रेस, दीपावली बाद पूरी होगी घोड़ाबंधा मुख्य सड़क री-टेंडर की प्रक्रिया

जमशेदपुर।

पिछले दिनों भाजपा नेता अंकित आनंद ने घोड़ाबंधा और गोविंदपुर की मुख्य सड़क को कैंसर से भी अधिक खतरनाक बताते हुए छठ महापर्वों से पूर्व इसके समाधान को लेकर मांग उठाई थी। अंकित ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और सांसद विद्युत वरण महतो को ट्वीट करते हुए इस दिशा में शीघ्र पहल सुनिश्चित करने का निवेदन किया था। अंकित आनंद ने ऐलान किया था कि यदि दीपावली और छठ महापर्व से पहले सड़क निर्माण के री-टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तो “सड़क सत्याग्रह” के तहत ज़ोरदार आंदोलन की शुरुआत होगी। बुधवार को माननीय सांसद के प्रतिनिधि संजीव कुमार भी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलने पहुँचें थे। उन्हें जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग इस मामले में उचित संज्ञान लेकर प्राथमिकता पूर्वक पहल कर रही है। बताया कि छठ महापर्व से पूर्व घोड़ाबंधा की जर्जर मुख्य के निर्माण के लिए री-टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

6.तैलिक साहू समाज ने दीपावली उत्सव सामग्री का किया वितरण
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में भुईयाडीह लाल भट्टा प्राइमरी स्कूल साहू लाइन नियर हनुमान मंदिर के पास, साकची चंडी नगर नियर साकची नर्सिंग होम, मानगो दाईगुड्डू दीपा शाही साहू लाइन में दीपावली उत्सव सामग्री लगभग 300 से अधिक गरीब बच्चों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य दीपावली में कोई भी बच्चा निराश ना हो जितना हो सके खुशी मनाये। कार्यक्रम में राकेश साहू एवं सुरेश कुमार ने कहा के समाज इस प्रकार का कार्य हमेशा करता है और आगे भी करते रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष पप्पू साहू, प्राइमरी स्कूल के अध्यापक सत्नारायण शाह आदि उपस्थित थे।

7.  विधायक सरयू राय ने छठ को लेकर जिला प्रशासन के साथ की बैठक

जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में दीपावली एवं छठ पर्व की व्यवस्था के संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एडीएम लॉ आर्डर, एलडीए धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस के साथ बैठक की.

उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि छठ पर्व पर पूजा के लिये उपयोग किये जाने वाले फलों की क़ीमतें नियंत्रित करें ताकि फल व्यवसायी छठ व्रतियों से मनमाना क़ीमत नहीं वसूलें और बाज़ार में फलों की क़ीमत बेतहाशा नहीं बढ़े. साथ ही प्रशासन फलों के बाज़ार को विकेन्द्रीकरण करें ताकि ब्रतियों को फल ख़रीदने के लिये दूर नहीं जाना पड़े और उन्हें अपने अपने इलाक़ों में फल उपलब्ध हो जाय. एक तरह से फलों का बाज़ार ब्रतियों के द्वार तक पहुँच जाए.
फलों की क़ीमत नियंत्रित रखने के लिये प्रशासन फलों के थोक बाज़ार में फलों का निर्बाध आवक सुनिश्चित कराये.

ज़िला प्रशासन द्वारा इस बारे में की गई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया.
उन्होंने सलाह दिया कि छठ पूजा की तैयारी के संबंध में ठोस एवं व्यवहारिक निर्देश जारी करें, इसे सार्वजनिक करें और सुनिश्चित करें कि लोग इससे भलीभाँति अवगत हों. उन्होंने नदी किनारे छठ घाटों को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाने तथा मुहल्लों में बने छठ घाटों की मरम्मत कर वहाँ सुविधायें उपलब्ध कराने का सुझाव दिया.

8.जमशेदपुर में कल कोविड टीकाकरण  बंद रहेगा

जमशेदपुर
दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक 04.11.2021 दिन गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा। टीकाकरण का कार्य पुन: दिनांक 05.11.2021 से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीका केंद्रों में पूर्ववत संचालित किये जाएंगे।

9..सदर अस्पताल व बिरसा आश्रम में डालसा चलाया जागरूकता अभियान ।
जमशेदपुर । आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता मोबाइल वैन बुधवार को करनडीह स्थित सदर अस्पताल खासमहल पहुँची । डालसा टीम ने सदर अस्पताल में मानसिक रोग के मरीज , ओपीडी , इमरजेंसी वार्ड , कोरोना इजेक्शन बुथ , महावीर बिकलांग सहायता समिति , ब्लड बैंक , आयुष केन्द्र आदि जगहों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया और वहां मौजूद लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया तथा बुकलेट व पम्पलेट भी बांटा गया ।  इसके बाद डालसा टीम के लोग बर्मामाइंस स्थित बिरसा आश्रम में जाकर वहाँ रह रहे लिपरोसी समुदाय के लोगों से मिला और उनकी समस्याओं से अवगत हुए । इस दौरान पाया गया कि अधिकांश लोगों का वहाँ राशन कार्ड नही बना है । जबकि दो वर्ष पूर्व ही उन लोगों ने कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा किए थे । डालसा टीम ने इस मामले को सम्बंधित विभाग को सूचित कर शीघ्र राशन कार्ड बन जाने का भरोसा दिलाया

10 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की 

जमशेदपुर।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त  सूरज कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन कार्यों को डिजिटल माध्यम से सहज बनाते हुए डायल 1950 की सुविधा बहाल की गई है, वहीं गरूड़ एप व अन्य डिजिटल सुविधा भी है जहां कोई भी व्यक्ति ऑनलाईन माध्यम से वोटर कार्ड के लिए अप्लाई, सुधार, नाम हस्तान्तरण से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। उन्होने यह भी कहा कि डायल 1950 की सुविधा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एव निर्वाचन कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं सुझाव दी जाती है, आम-जन में इसका प्रचार-प्रसार करायें।

उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 दिनांक 01 नवम्बर से प्रारम्भ है जो 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। पुनरीक्षण 2022 के तहत जिले के ग्रामस्तर, वार्ड स्तर पर ग्राम सभा, वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। सभा में मतदाता सूची पढकर सुनाया जाएगा एवं सभी आम नागरिकों को इस विषयवस्तु पर अवगत कराया जाना है । 20 नवम्बर, 21 नवम्बर, 27 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा । विशेष अभियान दिवस में बीएलओ प्रपत्र-6, 7 एवं प्रपत्र 8 प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का त्रुटिरहित एवं गुणवता के लिए मतदाता सूची की अशुद्धियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इसके तहत् सूची में दर्ज वैसे मतदाताओं का नाम जो मृत, स्थानान्तरित, दुबारा प्रविष्टि है उनका नाम मतदाता सूची से हटाये जाने हेतु संबंधित बीएलओ के माध्यम से आवश्यक कार्य किया जाएगा ताकि शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके । मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियो में एसडीएम धालभूम, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram WhatsApp Copy Link

Related Posts

Jamshedpur News :11 छात्रों ने हासिल की ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन, झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के परीक्षण शिविर में दिखा जोश

November 11, 2025

Jamshedpur News :Tata Steel announces winners of the 12th edition of its Annual Business Challenge – Steel-a-thon

November 11, 2025

Jamshedpur News :डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में वार्षिक इंग्लिश एलोकेशन प्रतियोगिता संपन्न

November 11, 2025
Facebook X (Twitter) Pinterest Instagram YouTube Telegram WhatsApp
© 2025 BJNN. Designed by Launching Press.
  • Privacy Policy
  • Terms
  • Accessibility

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.