JAMSHEDPUR -भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष बने जितेंद्र शर्मा
JAMSHEDPUR। भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन को चुनाव झारखण्ड प्रभारी सुमित दास के नेतृत्व में कराया गया। जिसमे झारखण्ड के सभी जिला कमिटि के सदस्य पहुचे थें।
कार्यक्रम का आयोजन रांची के बुंटी रोड पर स्थित जगदम्बा बैंकेट में किया गया था। कार्यक्रम केअध्यक्षता केन्द्रीय उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह कर रहे थे। झारखण्ड प्रभारी सुमित दास के नेतृत्व में
झारखण्ड के कमिटि का विस्तार किया गया। सर्व सम्मति से जितेन्द्र शर्मा को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष चुना गया जबकि अमित कुमार को महासचिव शशि प्रसाद को कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया। जितेन्द्र शर्मा के अध्यक्ष बनने पर फार्मासिस्टों मे खुशी देखी
गयी। सभी ने गर्मजोशी से जितेन्द्र शर्मा अभिनन्दन किया। जितेन्द्र शर्मा जमशेदपुर के निवासी है एवं वर्षो से फार्मासिस्ट के मुद्दे को उठ़ाते आये है। आज अध्यक्ष बनने पर जितेन्द्र शर्मा ने सभी को धन्यवा किया एवं फार्मासिस्टों के लिए हर सम्भव लड़ाई एवं हर संभव योगदान देने की बात कही है। जहा भी फार्मासिस्टो का शोषण होगा जहा भी फार्मासिस्टो को प्रताड़ित किया जायेगा अब उसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा और मजबुती के साथ सभी पदाधिकारीयों को एकजुट करके फार्मासिस्ट के हित में काम
करने का संकल्प लिया सर्वसम्मती से बोकारो निवासी अमित कुमार को महासचिव चुना गया है। अमित कुमार
एक युवा है। जो फार्मासिस्टों के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
कोषाध्यक्ष के लिए श्री शशिभूषण प्रसाद जो कि जमशेदपुर के निवासी है का सर्वसम्मती से चयन किया गया है करीब-करीब एक दशक से फार्मासिस्टो के हर लड़ाई में बढ़ चढ़ के बिना किसी स्वार्थ के हर फार्मासिस्टो के मदद के लिए तैयार रहते है।
पुरी कमिटि के सूची साथ में संलग्न कर रहा हूँ। कमिटि विस्तार के बाद संगठन के द्वारा एफ.डी.ए. अधिकारियों एवं फार्मासिस्टो के बिच एक संबाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमें राँची जिले के सभी ड्रग इंस्पेक्टर एवं डिप्टी ड्रग कंट्रोलर सुमन्त कुमार
तिवारी जी उपस्थित थे। झारखण्ड फार्मेसि काउन्सिल के अध्यक्ष अनिल सिंह रजिस्ट्रार कोशलेन्द् कुमार एवं डिपलोमा इन फार्मेसि परिक्षा समिति के अध्यक्ष जादु नाथ मार्डी भी उपस्थित थे। इस
कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से आये फार्मासिस्टो नें अपनी परेशानियो एवं अपनी तकलिफों को अपने
अधिकारीयों के सामने रखा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी ड्रग कंट्रोलर सुमन्त कुमार तिवारी ने सभी फार्मासिस्टो को आष्वासन दिया की फार्मासिस्ट अगर कही भी किसी भी मुश्किल में हो, किस भी तकलिफ में हो वह सीधे मझसे सम्पर्क करें। फार्मेसि काउन्सिल के रजिस्ट्रार कोशलेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बहुत जल्द काउन्सिल व्दसपदम हो जायगी जिसस फार्मासिस्ट को किसी भी तरह की परेशानी नही होगी। सारी प्रक्रिया अब व्दसपदम होगी उन्होने फार्मा इंस्पेक्टर
की बहाली भी जल्द से जल्द कराने की बात कहीं है। कोशलेन्द्र कुमार ने कहा कि फार्मासिस्टो की बहाली के
लिए हमने सरकार से अनुशंसा की है।
संबाद कार्यक्रम के अन्त में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव तनबीर हसन के
नेतृत्व में सभी अधिकारीयों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम के अन्त में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन
के उपाध्यक्ष अफरोज अहमद ने झारखण्ड राज्य के हर जिले से आये फार्मासिस्टो का एवं कार्यक्रम में उपस्थित
समस्त अधिकारियों का धन्यवाद किया।
Comments are closed.