बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 9 सितंबर की सुबह अपराधियों ने बबलू सिंह पर गोलीबारी की थी और फरार हो गए थे. इस गोलीकांड में शामिल 5 अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. हालांकि, मुख्य अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू घोष, विशाल कुमार उर्फ लड्डू, राहुल राजभर, कर्मदेव शर्मा उर्फ बॉडीगार्ड और बसंत उपाध्याय उर्फ डेफिनेट शामिल है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई है. इससे कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी की जा रहा है. शीघ्र ही गोलीकांड में शामिल और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.सिटी एसपी ने बताया कि रेलवे रनिंग रूम के पास सरकारी जमीन है जिसपर बबलू सिंह का अवैध कब्जा है. इस विवादित जमीन पर गुप्तेश्वर गिरी ऊर्फ लेदा और उसके साथी कब्जा करना चाहते हैं. जिसे लेकर संजीत और बबलू के बीच विवाद भी हुआ था. उन्होंने कहा कि गोलीकांड में शामिल मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रेलवे रनिंग रूम के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बबलू सिंह पर चार गोली चलाई थी और फरार हो गए थे. इसमें तीन गोली बबलू सिंह को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बबलू को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. गंभीर रूप से घायल बबलू के शरीर से दो गोली निकाल दी गई है, लेकिन कमर में फंसी गोली अब तक नहीं निकाई जा सकी है.
Comments are closed.