JAMSHEDPUR – परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ कार्यक्रम के

275

जमशेदपुर ।बीते 15 दिन से चला रहा हिंदी पखवाड़े का समापन परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ (श्रीमती) त्रिपुरा झा विभागाध्यक्ष बीएड शिक्षा विभाग जमशेदपुर महिला महाविद्यालय उपस्थित थी ।इस अवसर पर 30 छात्र छात्राओं को उनके हिंदी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में पास होने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ त्रिपुरा झा ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जितने भी प्रयासों की आवश्यकता है उन सबों को अनवरत जारी रखने पर बल दिया ।सूरदास ,कालिदास, प्रेमचंद, निराला सुमित्रानंदन पंत, भारतेंदु हरिश्चंद्र जी का भी उल्लेख करते हुए हिंदी मान और शान बढ़ाने में कोई कसर ना छोड़ने का आह्वान किया ।शिक्षक और छात्रों की जिम्मेदारी को सशक्त भारत बनाने के योगदान को दोहराया। उन्होंने कहा कि हिंदी का उद्भव एवं विकास भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हुआ है मूलत इन सभी भाषाओं में भारतीय संस्कृति की मिट्टी की खुशबू आती है यह आवश्यक है कि क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षण,संवर्धन और विकास किया जाए तथा अनुवाद के माध्यम से इनके बीच एक सेतु बनाया जाए ताकि भारतीय साहित्य समृद्ध हो सके। इससे भारतीय भाषाओं में वापसी सामंजस्य,सहिष्णुता,सम्मान और सौहार्द भी बढेगा तथा हमें एक दूसरे का साहित्य पढ़ने का अवसर भी मिलेगा। एवं देश की भाषाई एवं राष्ट्रीय एकता और मजबूत होगी स्वागत भाषण विद्यालय की प्राचार्य संतोष एन जाधव ने किया। प्रतिवेदन राजभाषा प्रभारी इंदू सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अध्यापिका बिना प्रदीप में और कार्यक्रम का संयोजक विकास कुमार ने किया मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे। विद्यालय परिसर में इस दिवस की स्मृति में डॉ त्रिपुरा झा ने वृक्षारोपण किया

Local AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More