JAMSHEDPUR- मंत्री BANNA GUPTA ने गोपाल मैदान में किया झंडोतोलन, राज्य एवं जिले वासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं

▪️उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम धालभूम तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी समारोह में हुए शामिल

169
AD POST

▪️प्रथम तीन झांकी व परेड की टीम को माननीय मंत्री के हाथों मिली ट्रॉफी, मनरेगा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तीन बीडीओ को मिला प्रशस्ति पत्र, विधि व्यवस्था के संधारण में बेहतर करने वाले पुलिस जवानों को भी किया गया सम्मानित

JAMSHEDPUR

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन श्री बन्ना गुप्ता ने झण्डारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आठ विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की झांकी को प्रथम, सिविल डिफेंस को दूसरा स्थान व जिला परिवहन विभाग की झांकी को तीसरा स्थान मिला । वहीं परेड में एनसीसी को प्रथम, जिला पुलिस की महिला बल को द्वितीय तथा गृह रक्षक बल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले बीडीओ बोडाम/धालभूमगढ़ व गोलमुरी सह जुगसलाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया।

 

मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन श्री बन्ना गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान के प्रति आदर प्रकट करते हुए कहा कि हम उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भूलेंगे क्योंकि ये आजादी का इतिहास किसी साधारण स्याही से नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के लहू से लिखा गया है। देश के वीर सेनानियों को नमन करते हुए उन्होने कहा कि जिस भारत की परिकल्पना उन्होने की थी उसे साकार करने का प्रयास हर भारतवासी का कर्तव्य है। 26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत अहम दिन है। गणतंत्र का अर्थ जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन है। हम जो गणतंत्र दिवस मना रहे हैं इसके लिए भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।

AD POST

माननीय मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया, बहुत सारे लोगों की उम्मीदों एवं विश्वास की डोर में बंधे युवा मुख्यमंत्री द्वारा कार्यभार संभाला गया है जिसपर खरा उतरने के लिए हर मुमकिन प्रयास हेमन्त सरकार कर रही है।
विश्वव्यापी संकट आने के बावजूद सरकार ने बुलंद हौसलों से इस चुनौती का डट कर सामना किया, वसुधैव कुटुंबकम् के सिद्धांत पर चलने वाला यह देश विश्वव्यापी महामारी के कारण एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए विवश हो गया लेकिन इस परिस्थिति में भी सरकार द्वारा आम नागरिकों के साथ पारिवारिक संबंध स्थापित कर हर व्यक्ति को हर मुमकिन सहायता प्रदान किया गया। सरकारी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार तक भी किया गया ऐसे परिस्थिति का सामना कर पाना आदरणीय हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व से संभव हो पाया है । राज्य को समृद्ध एवं उन्नत बनाने हेतु हर सफल प्रयास किया जा रहा है ।सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को 3 नए योजना से जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास किया गया। पोटो हो योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि व बिरसा हरित क्रांति योजना से कोरोना काल में वापस अपने घर आये लोगों को अपने घर में ही रोजगार का साधन दिया गया।

डीसी – एसएसपी समेत अन्य ने किया झंडोत्तोलन


72 वें. गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ तमिल वणन, एसडीओ धालभूम श्री नितीश कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया।

इसके अलावा घाटशिला अनुमंडल में एसडीओ श्री सत्यवीर रजक, विभिन प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बीडीओ- सीओ, थानों में थाना प्रभारी, गैर सरकारी संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन हुआ। जिले भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More