Jamshedpur Entertainment News:गायक अजीत अमन का क्रिकेट वर्ल्ड कप सौंग तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो रीलस् और वीडियो खूब हो रहे है शेयर

102

 

जमशेदपुर : विश्व कप क्रिकेट अब अंतिम पड़ाव में पहुँच चुका है। 14 नवंबर को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जायेगा। वहीं 19 नम्बर को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जायेगा। वहीं दूसरी तरफ शहर के युवा कलाकारों ने इस बार इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने के लिए एक वीडियो एलबम ” ए रोहित कोहली इंडिया के वर्ल्ड कप जिताव ” लौंच किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मनोरंजन क्षेत्र से लेकर खेल व समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी खूब पसंद कर रहे है। इस वीडियो एलबम में झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। गायक अजीत अमन ने बताया कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। देश के खेल प्रेमी काफी खुश है। हमारी टीम द्वारा देश के लोगों के भावना को देखते हुए इस वीडियो सौंग को तैयार किया है। गायक अजीत अमन ने बताया कि
गीत की बोल ‘ए रोहित, कोहली इंडिया के वर्ल्ड कप जिताव’ हर खेल प्रेमी के जुबान पर है। गीत भोजपुरी में बनाया गया है। इस वीडियो एलबम का निर्माता नेहिष सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव किया है। वहीं निर्देशन मनोज पांडे ने की है।
——————-
आईटी इंजीनियर ने निर्माण में किया सहयोग
वीडियो एल्बम के निर्माण में नेहीश सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इससे पहले रतन टाटा पर बने वीडियो एलबम ‘भारत रत्न-2 में भी निर्माता के भूमिका में थे। अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बचपन जमशेदपुर में ही बीती है, ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि शहर के कलाकारों को आगे बढ़ाने में सहयोग करे।

– भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा पर गा चुके है गीत
झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने पिछले दो वर्षों में लगभग दो दर्जन वीडियो गीत लांच कर चुके है, जिसमें हिंदी, भोजपुरी गीत शामिल है। सभी गीत वे सामाजिक, बायोपिक, भक्ति गाएं हैं। उनके गाये गीतों में विशेष रूप से महान उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न की मांग को लेकर भारत रत्न, भारत रत्न 2.0, मां, चंद्रयान 3, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई शामिल है।
——————

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More