Jamshedpur Entertainment News : को ऑपरेटिव कॉलेज में सती नागिन धर्मपत्नी की शूटिग आयोजित
निर्माता के आग्रह पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्राचार्य की भूमिका निभायी
जमशेदपुर। जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में चार दिवसीय भोजपुरी फिल्म- सती नागिन धर्मपत्नी का शूटिंग दिनांक 3 मार्च से किया गया। इसको लेकर महाविद्यालय में कई मशहूर कलाकारों का आगमन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भोजपुरी की प्रख्यात कलाकार तनु श्री चर्टजी,अयाज खान हैं। फ़िल्म के कुछ सीन में वास्तविकता के करीब दिखाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डा0अमर सिंह को भूमिका निभाने का आग्रह निर्माता- निर्देशक द्वारा किया गया जिसे स्वीकारते हुए डॉ0 अमर सिंह ने फिल्म में प्राचार्य की भूमिका निभाई। इसमें उनकी पुत्री चंदा बानी है जो इसी महाविद्यालय में पढती है जिस महाविद्यालय के वह प्राचार्य हैं। महाविद्यालय में उक्त फिल्म की शूटिंग शुक्रवार तक किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व के समय में फिल्म के आयोजकों के द्वारा प्राचार्य से शूटिंग करने के लिए अनुमति माँगी गयी थी। विश्वविद्यालय से बात-चीत के बाद प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने महाविद्यालय परिसर में फिल्मांकन की अनुमति प्रदान की । इस फिल्म में कई कलाकारों के साथ ही महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा0 भूषण कुमार सिंह भी अल्प समय के लिए महाविद्यालय के शिक्षक की भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म के आयोजन कर्ता ने इस बेहतर सहयोग के लिए प्राचार्य को धन्यवाद दिया।
फ़िल्म में कई स्थानों पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का नेम प्लेट, कक्ष एवं मुख्य प्रशासनिक भवन नज़र आएंगे।
शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं विद्यार्थी फ़िल्म शूटिंग के विभिन्न पहलुओं का लुत्फ उठाते नज़र आये
Comments are closed.