Jamshedpur East Assembly Constituency:छठव्रतियों ने छठी मईया से मांगा शिव शंकर सिंह की जीत का आशीर्वाद, छठ घाटों में संध्या अर्घ्य में शामिल हुए निर्दलीय उम्मीदवार

टेलको और बिरसानगर संडे मार्केट में जनसंपर्क कर मांगा वोट

71

5 सूत्री संकल्प पत्र को मिल रही लोगों की भरपूर सराहना, कई मुद्दों से सहमत हैं क्षेत्रवासी

जमशेदपुर : छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह विभिन्न छठ घाटों में संध्या अर्ध्य में शामिल हुए और छठव्रतियों समेत सभी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए छठी मईया से जमशेदपुर वासियों के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस मौके पर छठव्रतियों ने भी छठी मईया से विधानसभा चुनाव में शिव शंकर सिंह के जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह अपने कई साथियों व समर्थकों के साथ न्यू केबल टाउन छठ घाट,केबुल बस्ती छठ घाट, आनंद नगर नामदा बस्ती छठ घाट,मनिफिट छठ घाट,जेमको चौक छठ घाट, लक्ष्मीनगर मकदम छठ घाट, सीटू तालाब छठ घाट तार कंपनी,मोहरदा घाट,छठ पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने सभी लोगों से 13 नवंबर को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

पिछले 30 सालों से शहर के विभिन्न छठ घाटों में छठ पूजा के आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग देते आए समाजसेवी शिव शंकर सिंह विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरशः पालन करते हुए सभी छठ घाटों पर बगैर किसी चुनाव प्रचार सामग्री व साधनों के पहुंचे और बेहद साधारण तरीके से छठ पूजा में भाग लेते नजर आए. इससे पहले छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाटों की सफाई और रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा छठ घाटों तक जाने वाली पहुंच पथों की भी सफाई कराई गई ताकि छठव्रतियों व उनके परिजनों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. छठव्रतियों व उनके सगे-संबंधियों ने छठ घाटों पर किए गए आयोजन को लेकर भी शिव शंकर सिंह का आभार जताया.

जनसंपर्क अभियान कर मांगा वोट

निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने इससे पहले गुरूवार को बिरसानगर संडे मार्केट और टेलको मार्केट में जनसंपर्क अभियान सह पदयात्रा कर दुकानदारों व बाजार में आए लोगों से विधानसभा चुनाव में गैस चूल्हा छाप पर वोटकर समर्थन देने की अपील की. अपने संकल्प पत्र के जरिए उन्होंने वोटरों से आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ अपना जनप्रतिनिधि चुनने का ही नहीं बल्कि क्षेत्र में पिछले 30 सालों से मौजूद जनसमस्याओं को दूर करने व लोगों के लिए नई सुविधाओं को उपलब्ध कराने व लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले जनप्रतिनिधि के चुनने का मौका है, इसलिए महज पार्टी या बड़ा नाम और उसके रिश्तेदार आपके वोट के हकदार न हों।

संकल्प पत्र को लोगों ने सराहा

निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह के संकल्प पत्र को जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के लोगों की काफी सराहना मिल रही है. 5 सूत्री संकल्प पत्र को लेकर आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इसके जरिए विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में मौजूद प्रमुख समस्याओं के हल की बात कही गई है खासकर स्वास्थ्य के मद्देनजर नए अत्याधुनिक अस्पताल के साथ साथ मोहल्लावार क्लीनिक की स्थापना व उसके जरिए मुफ्त दवाई व चिकित्सा की सुविधा आज सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि यहां के लोग इलाज के लिए निजी अस्पतालों य़ा एमजीएम पर निर्भर हैं.

संकल्प पत्र में पटरी दुकानदारों को नियमित करने के वादे को लेकर भी लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में जमशेदपुर जैसे शहर में यह सबसे बड़ी जरूरत है ताकि पटरी दुकानदारों का किसी प्रकार से कोई शोषण न हो इसके अलावा उन्हें कानूनी रूप से अपने व्यवसाय को करने का धिकार मिल सके. क्षेत्र वासियों ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को मुखर रूप से संकल्प पत्र के जरिए उठाने की भी सराहना की. नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर आवासीय विद्यालय की स्थापना, 50 हजार महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग व उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं में नए स्टेडियम के निर्माण के पहल करने को भी लोगों ने सराहा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More