JAMSHEDPUR – DDC ने जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,गांव-गांव तक स्वच्छता संदेश का प्रसार करेगा रथ

132
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रस्तावित गतिविधियों का निष्पादन किया जाना है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर से उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति श्री परमेश्वर भगत द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 02 अक्टूबर 2021 तक यह रथ सभी प्रखंडों के पंचायत एवं ग्राम स्तर तक पहुंचकर स्वच्छता संदेश का प्रसार करेंगे।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करने, गांवों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, गांव में होने वाले शादी विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करने, प्लास्टिक कचरा से पानी एवं मिट्टी को दूषित होने से बचाव समय की मांग है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत से ज्यादा जरूरी है कि लोग स्वयं साफ-सफाई के व्यवहारों को अपने दैनिक जीवन में अपनायें। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/आदित्यपुर, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, जिला समन्वयक-एसबीएम-जी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More