JAMSHEDPUR – DC की अध्यक्षता में तीनों नगर निकाय की समीक्षात्मक बैठक
ट्रेड लाइसेंस को लेकर माइकिंग से जागरूक करने एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश
JAMSHEDPUR.
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में तीनों नगर निकाय की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार, जमशेदपुर में आहूत की गई । बैठक में तीनों नगर निकाय में संचालित योजनाओं/नक्शा पारित करने/ पार्किंग/निकाय का आय व्यव एवं साफ सफाई से संबधित कार्यों की समीक्षा की गई । उपायुक्त द्वारा जेएनएसी पदाधिकारी को बिष्टुपुर को नो वेंडिंग जोन बनाने तथा साकची, कदमा, बाराद्वारी में सड़क पर दुकान नहीं लगाने को लेकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया । वहीं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर दुकान नहीं लगाने को लेकर दुकानदारों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि सड़कों के अतिक्रमण से सड़क सुरक्षा संबंधी मामले आते हैं ऐसे में आवश्यक है कि सड़कों का अतिक्रमण नहीं हो तथा सुगमता से यातायात व्यवस्था बहाल रहे । साथ ही दुकान के बाहर कचड़ा फेंकने वाले तथा सड़कों का अतिक्रमण अपने दुकान का सामान कर रखने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया ।
रात में 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर पर गाना नहीं बजे यह सुनिश्चित करने के लिए नगर निकाय पदाधिकारियों को डीजे संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि रात 10 बजे के बाद डीजे संचालक लाउड स्पीकर का उपयोग करते पाये जाते हैं तो सामान जब्त करने के साथ-साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।
उपायुक्त द्वारा ट्रेड लाइसेंस बनाने को लेकर दुकानदारों को माइकिंग से जागरूक करने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि नियमित अपील किए जाने के बाद भी जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं बना रहे हों उनसे जुर्माने की राशि वसूलें । उपायुक्त द्वारा तीनों नगर निकाय में गो प्रो कैमरा, हैंडीकैमरा व ड्रोन कैमरा रखने का निर्देश दिया गया ताकि पोषक क्षेत्र में अतिक्रमण से संबंधित या अन्य कोई कार्रवाई की जाती है तो उसका इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रहे ।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक स्थिति में गैस रिसाव से बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया जाना है । उन्होने कहा कि जमशेदपुर के औद्योगिक नगरी होने के कारण यह आवश्यक है कि गैस रिसाव जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी रहे ताकि ऐसी घटनाओं से कुशलता से निपटा जा सके । इस संबंध में नगर निकाय पदाधिकारियों को जगह-जगह ‘गैस रिसाव मॉक ड्रिल’ होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी असामजिक तत्व मॉक ड्रिल का वीडियो बनाकर इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सके ।
बैठक में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जे.पी यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय, जेएनएसी के प्रतिनिधि, जेई, एई, सिटी मैनेजर तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे ।
Comments are closed.