जमशेदपुर। : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में कारगिल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के बर्सर डज्ञ एस एन ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सीटीओं डा स्वाती सोरेन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान द्धीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा एस एन ठाकुर ने कहा कि शहीद के कारण ही हम आजादी के खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हे। पुरा देश शहीदों के बलिदान को कभी भूल नही पाएगा। इस अवसर पर सीटीओं डा स्वाती सोरेन ने अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए कहा की देश सेवा के लिए मन में जज्बा होना चाहिए। कोई सरकारी पदाधिकारी सैनिक या अन्य पदों पर काम करने वाले ही देश की सेवा नहीं करते बल्कि वैसे व्यक्ति जो अपने समाज, अपने देश और देशवासियों की सेवा करता है वे सभी सेवाएं जो देश के लिए समर्पित हो वह देश सेवा होती है।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृति देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके साथ ही पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिकी के डा राजीव कुमार,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी,बीएड की शिक्षिका डा खुशवंत कौर,इंटर शिक्षक राजीव दुबे, एनसीसी के कैडेटस एसयूओ अमन पांडे,अंडर ऑफिसर अंजली कुमार,अंडा ऑफिसर सूरज दुबे,रंधीर कुमार लौहरा,रंजन कुमार,प्रकाश पात्रों,वेद प्रकाश, सोनी कुमारी,दुलारी कुमारी, आरती कुमार आदि उपस्थित थे।
——–
शहीद के परिजन हुए सम्मानित: कार्यक्रम के बाद एनसीसी के सीटीओं डा स्वाती सोरेन के द्वारा शहीद संजय कुमार के पत्नी सीमा देवी को उनके आवास पर जाकर शॉल ओढाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में एनसीसी के सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.