Jamshedpur Co-operative College की सङके होगी चकाचक
प्राचार्य का प्रयास लाया रंग, महाविद्यालय की सड़के होगी चकाचक
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज की सड़के व लाईट जल्द ही दुरूस्त होगा। इसको लेकर जेएनएसी की एक टीम के द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण किया गया। इसक्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में 35 स्ट्रीट लाइट लगाने, आंतरिक सड़क एवं नाली का निर्माण तथा जीर्णोद्धार करने, पूरे परिसर की सफाई आदि के लिए निरीक्षण किया गया। इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अमर सिंह ने मंगलवार को संध्या में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्णा कुमार से मिलकर महाविद्यालय की मूलभूत समस्या निदान करने का आग्रह किए थे।बताया जाता है कि जेएनएसी के पप्रचार्य डा अमर सिंह के आग्रह को मानते हुए महाविद्यालय की सड़क को पुरी तरह से कालीकृत तरीके से बनाया जाएगा। इसके साथ ही बंद पड़े नालीयों को जीर्णोंद्धार भी किया जाएगा।प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा प्रभार ग्रहण करने के बाद से महविद्यालय की दशा को सुधार करने के लिए कई आवश्यक कार्य कराए जा रहे है। ज्ञात हो कि कुछ महीने पूर्व प्राचार्य ने उपायुक्त से मिलकर महाविद्यालय के विकास के लिए जरूरी संसाधन के सहयोग हेतु आवेदन किए थे। महाविद्यालय के आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए प्राचार्य ने उपायुक्त एवं JNAC पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर निरीक्षण करने वालों में महाविद्यालय बर्सर डा अशोक कुमार रवानी, इतिहास के हेड़ श्री मुस्ताक अहमद, वनस्पति विज्ञान के हेड़ श्री ब्रजेश कुमार,प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.