
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव काॅलेज के पी.जी. अर्थशास्त्र विभाग ने सेमेस्टर-1 के छात्र-छात्राओं के लिये एक वर्कशाॅप का आयोजन किया। मुख्य वक्ता एवं मेन्टर के रूप में श्री सी.के. मनी सीइओं लॉग चेन इंडिया के अधिकारी उपस्थित थे।सेमिनार का मुख्य विषण लक्ष्य निर्धारण करना था। इस अवसर पर सीइओ सी के मनी ने विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से छात्रों को ध्यान केन्द्रित करते हुये अपने लक्ष्य को निर्धारित करने को बताया। विभागध्यक्ष डा. अन्तरा कुमारी ने बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने के लिये उत्साहित किया। पाठ्यक्रम के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करना जरूरी है। छात्रों ने खुले मन से ऐसी पहल का स्वागत किया और भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम की इच्छा जताई। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक अक्षय लुगुन भी उपस्थित थे।


