Jamshedpur केन्द्रीय रजक समाज चुनाव :  भोला रजक पहुंचे मनीफीट,अपने पक्ष में वोट देनें की अपील

0 265
AD POST

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के केन्द्रीय रजक समाज का चुनाव 15 जून को होना हैं। वही चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद का दावा करने वाले प्रत्याशी अपने मत में वोट को लेकर मतदाताओ सें मिलना शुरु  कर दिए हैं। केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे भोला रजक समाज के लोगो से मिल रहे है। इस दौरान उनलोगो की समस्या को भी वे सुन रहे है। इसी क्रम में वे आज मनीफीट जाकर रजक समाज के लोगो से मुलाकात की और अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील  की । उन्होनें लोगो से अपील की है कि वे समाज के हित में अपना बहुमुल्य वोट जरुर हमें दे।उन्होने सभी को अश्वासन दिया है  वे जीते तो सभी की समस्या का सामाधान अवश्य करेगें।

AD POST

इसे भी पढ़े  Jamshedpur Today News : नाव प्रचार में निशान सिंह ने संगत से मांगा पूर्ण समर्थन

भोला रजक ने बताया कि वे संगठन के हित को लेकर चुनाव में खड़े हुए हैं। उन्होनें कहा हैं कि  हमारा समाज जब तक संगठित नहीं होगा तब तक शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लाभ नहीं उठा सकते हैं। उन्होंने कहा हैं कि अगर जमशेदपुर के समाज के लोग उन्हें मौका देते है तो सबसे पहले समाज के लोगो की एक पहचान दिलाने का प्रयास करुंगा।उसके बाद समाज मे कई ऐसा परिवार है कि इस संस्था से दूर हैं।उन्हें सदस्यता दिलाकर सम्मान  पूर्वक संस्था से जोड़ूगा।

आपको बता दे  कि 15 जून को केन्द्रीय रजक समाज के अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव होना है।यह चुनाव नार्दन टाउन स्थित  धोबी घाट में होगे। इस चुनाव में करीब 900 मतदाता शामिल होंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:29