JAMSHEDPUR – पश्छिम बंगाल की जनता चाहती है कि परिवर्तन हो – अर्जून मुण्डा
जमशेेदपुर।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल मे पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो चुका है कि बंगाल के लोग वर्तमान सरकार के कार्यशैली से उब चुकी है ।वहा के लोग सरकार के कार्यशैली के खिलाफ बोलने लगे है।वह लोग चाहते है यहा पर परिवर्तन हो । वे जमशेदपुर में अपने आवास मे पत्रकारो से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल मे प्रथम चरण के तहत जो मतदान हुआ है ।इससे स्पष्ट है कि वहा की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है।और प्रथम चरण का प्रतिशत और उत्सुकता बता रही है कि लोग परिवर्तन चाहते है. उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार ने काफी कोशिश की जनता को डराने की। यही तृणमूल के लोगो ने घटनाओ को अंजाम दिया ताकि जनता डर जाए।लेकिन वहा के जनता डर भय से दुर हटकर पश्चिम बंगाल के हित मे मतदान किया।और पश्चिम बंगाल का हित भारतीय जनता पार्टी का हित है।
वही ऑडियो वायरल पर उन्होने कहा है कि उस विडियो से स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार हार को देखते हुए गिरगिरनापन जिसे वो किसी न किसी रूप मे वह लाभ ले सके।उन्होने कहा कि इस प्रकार के हथकंडे अपना रहा है वर्तमान सरकार को इससे कोई लाभ नही मिलेगा।
वही असम मे स्थिती अच्छी है।वहा पुन भाजपा की सरकार बनेगी।क्योकि भाजपा की सरकार ने बीते पांच साल मे काफी विकासात्मक कार्य कर चुकी है।उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यशैली से वहा के लोग काफी खुश है।और एक बार फिर असम मे भाजपा की सरकार बनेगी।
Comments are closed.