मंदिर के पुजारी को वहां से हटने तथा मंदिरों को तोड़ने की मिल रही है धमकी
——————-
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सर्किट हाउस एरिया, धोबी घाट के पीछे मैला टंकी के समीप की खाली भूखंड पर असामाजिक तत्वों की नजर है. आए दिन वहां ऐसे तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. उक्त भूखंड को कुछ दिन पहले बुलडोजर का इस्तेमाल कर समतल किया गया. जिससे वहां रहने वाले तथा मंदिर की देखरेख करने वाले पूजारी में डर समा गया है. मंदिर की देखरेख करने वाले स्थानीय निवासी राजेन्द्र रजक ने बताया कि धोबी लाइन, मैला टंकी के समीप 1932 से ही कई देवी-देवताओं की मुर्तियां स्थापित हैं. वर्षों पूराना मंदिर होने के कारण भवन काफी जर्जर हो चुका है. जिसका फायदा ऐसे असामाजिक तत्व उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा पुछने पर वहां आने वालों ने स्वयं को जुस्को का आदमी बताया. उन्होंने जमशेदपुर के सनातन धर्मियों से अपील की कि ऐसे लोग आगे आएं तथा इस वर्षों पुराने मंदिर एवं इसकी जमीन को बचाने की दिशा में सहयोग करें.
Comments are closed.