जमशेदपुर।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छठी मईया पूजा समिति,सिदगोड़ा मार्केट के द्वारा नि:शुल्क पूजन सामग्री सूप सहित का वितरण करीब 500 छठ व्रतधारियों के बीच दिनांक 1-11-2019को प्रातः १० बजे से किया गया।उक्त वितरण समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार,अपनी सेवा देकर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किये ।लगातार 6 वीं बर्ष समिति के मुख्य सदस्य श्री रंजीत प्रसाद,नवीन कुमार,मनोज द्विवेदी,युगल,जेठिया के सामूहिक नेतृत्व में यह कार्यक्रम समिति के मुख्य संरक्षक श्री अनिल सिंह के देख रेख में किया गया
Comments are closed.