जमशेदपुर।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छठी मईया पूजा समिति,सिदगोड़ा मार्केट के द्वारा नि:शुल्क पूजन सामग्री सूप सहित का वितरण करीब 500 छठ व्रतधारियों के बीच दिनांक 1-11-2019को प्रातः १० बजे से किया गया।उक्त वितरण समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार,अपनी सेवा देकर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किये ।लगातार 6 वीं बर्ष समिति के मुख्य सदस्य श्री रंजीत प्रसाद,नवीन कुमार,मनोज द्विवेदी,युगल,जेठिया के सामूहिक नेतृत्व में यह कार्यक्रम समिति के मुख्य संरक्षक श्री अनिल सिंह के देख रेख में किया गया

