जमशेदपुर -झारखंड में पहली बार मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की होगी शुरूआत

117

जमशेदपुर।

मंत्री खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले श्री सरयू राय द्वारा आज जमशेदपुर परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर शहर में 8 जगहों पर जल्द ही मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरूआत की जाएगी, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिष्टुपुर, साक्ची, सोनारी, मानगो, कदमा, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस, जुगसलाई में चलंत वाहन के माध्यम से लोगों को खाना परोसा जाएगा।

FSSAI के मानक का रखा जाएगा ध्यान- सरयू राय

माननीय मंत्री ने बताया कि इस्कॉन से जुड़ी अन्नामृता फाउंडेशन द्वारा इस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। कम पैसे में लोगों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की जा रही है। मात्र 10 रुपए देकर आम जनता पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे। आम जनता को यह भोजन सब्सिडी में उपलब्ध कराया जा रहा है, संबंधित संवेदक को अतिरिक्त 10 रूपया का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। माननीय मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर के पश्चात जल्द ही रांची एवं दूसरे जिलों में इस योजना की शुरूआत करने की योजना है। उन्होने कहा कि FSSAI के मानक के आधार के तहत भोजन की गुणवत्ता, कैंटीन की साफ-सफाई, एवं खाना बनाने तथा परोसने वालों का आचरण सुनिश्चित किया जाएगा।

इस संबंध में विभागीय निदेशक श्री संजय कुमार दिनांक 11 अक्टूबर को जमशेदपुर का दौरा करेंगे एवं जिला मुख्यालय में बैठक के साथ-साथ चिन्हित स्थलों का जायजा लेंगे साथ ही इस योजना से जुड़े प्रतिनिधियों से वार्ता कर इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे। प्रेस वार्ता में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, एवं अन्य पणन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More