
“जलियाँवाला बाग़ कांड के प्रतिशोध में जलते रहा और 21 वर्षों बाद लंदन में जा कर बदला लिया “
जमशेदपुर। नमन द्वारा आज भारत माता के सपूत अमर बलिदानी शहीद उद्यम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर साकची स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर राजीव जी ने उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद उद्यम सिंह के विचारों व कार्यों ने क्रांति की मशाल में ईंधन का काम किया आज हम सभी को खास कर युवाओं को शहीद उद्यम सिंह के जीवन दर्शन से सीख लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शहीद उद्यम सिंह व अन्य शहीदों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया ताकि हम उनके सपनों के भारत को जी सकें और खुद पर गर्व कर सकें कि हम आजाद भारत के नागरिक हैं अब ये हमारा भी दायित्व है कि माँ भारती को परम वैभव तक पहुंचाने में हम अपना अहम योगदान दे।
ऐसे महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा अर्पित करने में मुझे गर्व महसूस होता है।
गर्व होता है कि जिस धरा पर उन्होंने जन्म लिया उसी पावन भूमि पर हमें भी जन्म लेकर भारत माता की सेवा करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर वरुण जी ने कहा कि शहीद उद्यम सिंह एक व्यक्ति नही एक विचार थे और उन्हीं विचारोँ से प्रेरित हो कर हज़ारों युवाओं ने क्रांति की मशाल थाम ली थी मैं नमन करता हूँ ऐसे महान देशभक्त को जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक बलिदान कर दिया।
परमजीत सिंह काले ने कहा कि आज हम सभी को सब कुछ भूलकर देश के लिए खुद को समर्पित करना होगा तभी भारत माता को लेकर जो सपना शहीद उद्यम सिंह व उनके अन्य शहीद साथियों ने देखा था पूरा हो पायेगा।
कुलविंदर सिंह पन्नू ने शहीद उद्यम सिंह को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सबसे पहले भारत माता उसके बाद ही दूसरा कोई आता ये सोच हम सभी को जाति,धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर सोचना होगा और यही देश के लिए शहीद हुए महान देशभक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखकर महान देशभक्त शहीद उद्यम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन पप्पू राव व धन्यवाद ज्ञापन वृजभूषण सिंह छोटकु जी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतनाम सिंह गम्भीर पी एन पांडेय,जितेंदर चावला , सतेंदर सिंह रोमी,गुरूचरण सिंह बिल्ला,शमशेर सिंह सिद्धू, कुलदीप सिंह गिल,सुरजीत सिंह,परमजीत सिंह,महेन्दर सिंह, राजपति देवी, स्वाति मित्रा,सीमा जायसवाल,शिवा राव,मिषटू ,अंजना,श्वेता, संध्या नंदी, अखिलेश पांडेय,महेश मिश्रा, नवीन तिवारी, काली शर्मा,हरविंदर कौर,प्रिंस सिंह,सुमन गुप्ता,सईद,जीवन सिंहदेव,अशोक दास, बबलू राव,कौशिक प्रसाद,सुनीता सिंह,तनुश्री लंका,राजपासवान,शेखर,भोला,राशिद,अनुज,बीरबल शर्मा,शुशील पांडेय,राज अनिल शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।