जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साकची में कई स्थानों पर बड़े डस्टबिन समेत छोटे कार डस्टबिन का वितरण किया गया ताकि हमारा शहर स्वच्छ बना रहें। साथ ही स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए कचरा डस्टबिन में ही डालने का अनुरोध किया गया। शाखा अध्यक्ष पारुल चेतानी ने बताया कि जो लोग कार से छोटे-छोटे कचरे बाहर फेक देते हैं वे इस छोटे से डस्टबिन में डालकर बाद में बड़े डस्टबिन में फेंक सकते हैं। इससे शहर की सड़के साफ रहेंगी और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शाखा सचिव निशा सिंघल, रुचि बंसल, मनीषा संघी, रेखा, माया, स्वति, रीना गोयल, बबिता रिंगसिया, ममता अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.