जमशेदपुर : जनता दल यू की ओर से एक सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन बिस्टुपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे सरायकेला जिले के गम्हरिया निवासी महिला नेत्री ममता कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न दल से आयी महिला एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने युवा जदयू का दामन थामा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर निर्मल ने झारखण्ड में युवा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है एवं जदयू युवाओं की समस्या को लेकर आंदोलन करेगा. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू झारखण्ड में भी अपना परचम लहराएगा. इसलिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दें. मौके पर राणा प्रताप सिंह, देव नाथ सिंह, कौशल कुमार, बिट्टू आदि उपस्थित थे.
इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता
मौके पर पार्टी की सदस्यता लेनेवालों में सविता लोहार, अलका लोहार, कल्पना लोहार, आशा यादव, पूर्णिमा मंडल, जानकी लोहार, पूर्णिमा गोप, ललिता देवी, रेणु देवी, टुसु मंडल, मंगली लोहार, सुनीता देवी आदि के नाम शामिल है.
Comments are closed.