जमशेदपुर।
मोदी सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा नित मोदी सरकार ने लगातार प्रमाणित किया है कि वे देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने और आकांक्षाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। अंतरिम बजट में सभी वर्गों के हितों का ख़्याल रखा गया है जो सबका साथ सबका विकास को सार्थक बनाती है। कहा कि छोटे किसानों को सालाना 6000 की मदद, गौसेवा के लिए प्रतिमाह 500 रुपये, गरीब मजदूरों के लिए 3000 रुपये के पेंशन की घोषणा स्वागत एवं अभिनंदन योग्य निर्णय है।
बजट के बाद जनता कह रही बार-बार मोदी सरकार : अंकित
भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार ने किसानों, गरीबों के साथ ही मध्यम वर्गीय सैलरीड क्लास को विशेष राहत दिया हैं। टैक्स फ्री इनकम की सीमा ढ़ाई लाख से दोगुना कर पाँच लाख रुपये किये जाने से मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। मोदी सरकार ने पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों, असंगठित श्रमिकों और छोटे व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके अतिरिक्त सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होने पर EPFO से मिलने वाली सहायता राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये किये जाने के का स्वागत कर कहा कि मोदी सरकार संवेदनशील सरकार है।
Comments are closed.