

रवि कुमार झा,जमशेदपुर,05जुलाई
जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने रेल मंत्री सदानंद गौङा से मुलाकात की और अपनी मांगो का एक मांगपत्र सौपा.सांसद विधुत वरण महतो ने 6 सुत्री मांग पत्रो में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रो से नई ट्रेनो का परिचालन .ठहराव ,और उनमें पेन्ट्रीकार का संचालन,जैसी सुविधा उपलब्घ कराने की मांग की है।उन्होने रेल मंत्री से घाटशिला और धालभुमगंढ के बीच सोनाखुन स्टेशन या हाल्ट का निर्माण होना चाहिए।इस स्टेशन के निर्माण होने से आसपास के ग्रामीणो को लाभ होगा और इनको कई किलोमीटर चलने से बचत होगी।उन्होने रेल मंत्री को सौपे ज्ञापन में यह कहा है कि पुरी से नई दिल्ली को जानेवाली पुरोषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में हो।इसके अलावे टाटानगर से अमृतसर को चलनेवाली जलियावालाबाग एक्सप्रेस में पेन्ट्रीकार की सुविधा के साथ –साथ इसे टाटानगर से प्रतिदीन खोलाजाए।इसके अलावे टाटानगर से चेन्नई और टाटानगर से मजफ्फपुर के लिए नई ट्