
संवाददाता,जमशेदपुर,18 मई
समापन समारोह मे यूसिल नरवा स्थित आटोडोरियम मे मुख्य अतिथि के तौर पर आए डिप्टी डाइरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस सेफ़्टी ( रांची ) पी रंगनाथीस्वर ने कहा की सुरक्षा की दृष्टि कोण से यूसिल की ज़िम्मेदारी बढ़ रही है , एवं यूसिल प्रबंधन को सुरक्षा से जुड़े जीतने भी सुपरवाइज़र स्तर के कर्मचारियो की कमी है उसकी पूर्ति करनी चाहिए , क्योंकि आने दिनो मे जादूगोड़ा माइंस काफी डिपर हो रहा है जिसको देखते हुए सेफ़्टी मैनेजमेंट प्लान बनाना चाहिए ।
वहीं गेस्ट ऑफ ओनर के रूप मे आए डाइरेक्टर ऑफ माइंस सेफ़्टी चाईबासा रीज़न के सतीश कुमार ने कहा की लोग सुरक्षा संबंधी जानकारी बहुत रखते है लेकिन उसे अपनाते बहुत कम लोग है , लोगो को अपनी आदत मे सुधार लाना चाहिए जिससे दुर्घटना मे कमी आएगी एवं कार्यक्रम मे मजदूरो की भागेदारी अधिक से अधिक हो जिससे उनमे जागरूकता लाया जा सके ।
वहीं यूसिल के टेक्निकल डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने कहा की नए मजदूरो को सही ट्रेनिंग नहीं दिये जाने के कारण दुर्घटना घटती है एवं रोलिंग एलेक्ट्रोनिक बोर्ड के माध्यम से मजदूरो को जागरूकता लाने की जरूरत है ।

वहीं रांची से आए एमके मालवीय ने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण दुर्घटनाए घटती है लोग आत्मविश्वास मे सावधानी के प्रति लापरवाह हो जाते है वहीं दुर्घटना का कारण बनती है , वहीं यूसिल के अधिकारी अजय घड़े एवं जीएस घोषहाजरा ने भी सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया एवं यूनियन के राजाराम सिंह ने भी संबोधित किया , एवं मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के लिए माइंस एवं मिल के कर्मचारियो को पुरुषकार दिया गया , जिसमे बड़े माइंस मे तुरामडीह माइंस को ओवर ऑल प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार एवं छोटे माइंस मे बागजाता माइंस को ओवर ऑल का पुरुस्कार दिया गया ।
और दूसरे माइंस मे जादूगोड़ा माइंस , भाटिन माइंस , नरवा माइंस , माहौलडीह माइंस , एवं कुंदरुकोचा माइंस को पुरुषकार दिया गया एवं वहाँ लगभग 8 माइंस द्वारा अपना प्रदर्शनी लगाया गया एवं इस दौरान उपस्थित अधिकारियों मे एससी भोमिक , सीएच शर्मा , मनोज कुमार , एवं यूसिल के अधिकारी बड़ी संख्या मे मौजूद थे , इस मौके पर यूसिल के यूनिटों की झांकी भी लगाई गयी थी कार्यक्रम का संचालन एसके सिंह ने किया ।
महिलाओ को सम्मानित किया गया
यूसिल द्वारा सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह मे तुरामडीह की चार महिलाओ को मुख्य अतिथि पी रंगनाथेस्वर द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया , सीएमडी यूसिल के दिशा निर्देश पर महिलाओ की भागेदारी बढ़ाने को लेकर तुरामडीह माइंस मे महिलाओ को विशेष प्रसिक्षण दिया गया था जिनमे से चार लक्ष्मी हो , शांति गोधारा , लक्ष्मी हो एवं सौमित्रा सोय को सम्मानित किया गया ।
Comments are closed.