
,रवि कुमार झा,जमशेदपुर,29 जून

जमशेदपुर पुलिस ने जेल में बंद अपराधकर्मी कार्तिक मुंडा को मारने की योजना बनाते दो शातिर अपराधकर्मी को मानगो से गिरफ्फतार करने मे सफलता पाई है ।पुलिस वे पकङे गए अपराधकर्मी के पास से एक कट्टा सहित दो 6 जिंदा कारतुस भी बरामद किया है ।पुलिस के अनुसार शहर के व्यापारियो से रंगदारी मानने की योजना थी और जेल में बंद कार्तिक मुडा की पेशी के दौरान हत्या करने की योजना थी।
एसएसपी अमोल बी होमकर ने अपने कार्यलय मे संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जिला पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मानगो के बसेरा अपार्टमेंट में कुछ अपराधिक तरह के लोग जमे हुए है इस बात की सुचना पर एसएसपी के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उसी टीम के द्वारा मानगो के बसेरा अपार्टमेंट में छापामारा गया ।पुलिस के देखते ही दोनो अपराधकर्मी वहाँ से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनो को पकङने में सफलता हासिल कर ली ।पुछताछ में दोनो की पहचान सिदगोङा थाना के रोङ न-11 निवासी रवि प्रकाश राय और बिरसानगर थाना क्षेत्र के जॉन -6 के रहनेवाले स्मार्ट मंडल के रुप मे की गई।एसएसपी ने कहा कि दोनो अपराघकर्मी पहले भी जेल जा चुके है ।
Comments are closed.