
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,27 जून

जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह चोरी के 30 लोहे रॉड के साथ चार चोरो को पकङने में सफलता पाई है।पुलिस ने पकङे गए चोरो के पास सें 30 लोहे के रॉड के अलावे ,एक साईकिल,और एक मोटर साईकिल भी पुलिस ने बरामद किया हैं।
इस संबध में एसएसपी ने बताया कि कदमा थाना प्रभारी शुक्रवार की अहले सुबह कदमा थाना प्रभारी भाटिया पार्क इलाके पास गश्त पर थे कि सुबह उनकी नजर मोटर साईकिल सवार दो लोगो ने पकङा जब थाना प्रभारी ने उस मोटर साईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे इस दौङान मोटर साईकिल सवार गिर पङे एसएसपी ने कहा कि थाना प्रभारी ने दोनो को पकङा तो पुछताछ को दौरान दोनो ने कहा कि पीछे से दो उनके मित्र ,साईकिल से आरहे है और साईकिल में चोरी के तीस लोहे के रॉड है थाना प्रभारी ने उसकी बातो को मान कर उन लोगो का इंतजार करने लगे साईकिल सवार की नजर जब पुलिस जीप पर पङी तो साईकिल सवार लोग वहाँ से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने दौङाकर सभी को पकङलिया । एसएसपी नो बताया कि पकङाया व्यक्ति सभी शातीर किस्म के चोर है ।इनके नाम शिवनाथ कुमार उर्फ राकेश,राजा बहादुर उर्फ मुनू बहादुर,अमीक साह उर्फ छोटु ,और चन्द्रशेखर प्रसाद उर्फ विक्की शामील है ।
Comments are closed.