संतोष अग्रवाल, जादूगोड़ा ,27 जून

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जादूगोड़ा मोड सीदों कानहु चोक के समीप ग्रामीणो ने मुसाबनी हाता मुख्य सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया ग्रामीणो ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया सड़क जाम मे मौजूद ग्रामीण टीईपीएल पर कारवाई और दो लाख रुपैया मुआवजा की मांग कर रहे थे ।
ग्रामीण डोमन चन्द्र भकत ने बताया की 11 जून को गोपालपुर निवासी अशोक भकत के एकलोते बेटे उत्पल भकत को टीईपीएल के डंपर ने धक्का मार दिया था जिससे उत्पल गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी इलाज़ अभी टीएमएच मे चल रहा है और इलाज़ मे दो लाख रूपया से अधिक खर्च हो चुके है और इस संबंध मे अशोक भकत द्वारा पोटका थाना मे टीईपीएल पर 34/14 मामला दर्ज़ कराया गया है लेकिन प्रशासन की और से अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है और इसी को लेकर एसएसपी , डीसी को ज्ञापन दिया था और तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सड़क जाम किया गया और आगे अगर प्रशासन न्याय नहीं दिला पाया तो ग्रामीणो द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।
जाम मे ग्रामीणो का साथ देने पहुंचे पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा की प्रशासन को दो दिनो का समय दिया गया है और इस बीच अगर पीङीत परिवार को उचित न्याय नहीं मिला तो टीईपीएल द्वारा किए जा रहे कामो को रोक दिया जाएगा ।
उत्पल के पिता अशोक भकत ने बताया कि मेरे बेटे का इलाज़ टीएमएच मे चल रहा है और अबतक 2 लाख 45 हज़ार खर्च हो चुका है और उसका पेट सहित कई जगह का ओप्रेशन हुआ है मेरे साथ न्याय होना चाहिए ।
ग्रामीण शंकर भकत ने बताया की पीङीत परिवार बहुत ही गरीब है और ग्रामीणो द्वारा 100-200 रुपैया चन्दा इकट्ठा कर इलाज़ कराया जा रहा है और अभी भी टीएमएच का करीब डेढ़ लाख का बिल बकाया है , पीङीत परिवार को मुआवजा दिया जाए सभी ग्रामीण पीङीत परिवार के साथ है और घायल उत्पल उसके परिवार का एकमात्र सहारा है जो अभी इलाजरत है ।
जाम के दौरान ग्रामीणो द्वारा जादूगोड़ा थाना एवं पोटका थाना को समर्पित संयुक्त ज्ञापन दिखाया जिसमे लिखा हुआ था की उत्पल कांड मे अविलंब कारवाई किया जाए एवं चिकित्सा सहायता हेतु दो लाख रुपैया प्रदान किया जाए और अभी तक प्रशाशन द्वारा कोई कारवाई नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणो मे रोष है यदि इस पर कारवाई नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस आवेदन पर बड़ी संख्या मे ग्रामीणो के हस्ताक्षर थे ।