
जमशेदपुर।

पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति शहर में लगातार जागरूकता अभियान चला रही सामाजिक संस्था ‘समाधान’ ने इस दिशा में शुक्रवार को एक अनूठे अभियान की शुरुआत की । नवरात्र के षष्टी तिथि को समाधान के सदस्यों ने शहर के विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाकर पॉलिथीन बैग्स का बहिष्कार करने का प्रण लिया। एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल के समक्ष समाधान द्वारा चलाये गये इस अभियान में शहर के कई पूजा कमिटियों ने हिस्सा लिया जहाँ उन्हें कपड़ों से निर्मित ईको-फ़्रेंडली बैग्स उपलब्ध कराये गये और उनसे अपने पंडालों एवं मेला में भी दुकानदारों को पॉलिथीन का उपयोग न करने देने का अनुरोध किया । इस समाधान संस्था की अध्यक्षा पूनम विग ने कहा कि समाज में परिवर्तन की शुरुआत सभी को स्वयं में बदलाव लाकर हीं संभव है । उन्होंने बताया कि पूजा में प्रसाद वितरण में पूर्व में कई कमिटियों द्वारा पॉलिथीन का उपयोग किया जाता था, जो स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालती है । ऐसे में समाधान के प्रयास से शहर के कई पूजा पंडालों को ईको-फ्रेंडली कैरी बैग्स उपलब्ध कराकर एक अच्छी परंपरा की शुरुआत की गयी है । उन्होंने बताया की जागरूकता अभियान के तहत शहर के करीब दस पूजा कमिटियों के बीच सात हज़ार से ज्यादा कैरी बैग्स वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान एग्रिको दुर्गा पूजा कमिटी से भूपेंद्र सिंह , गोलमुरी राजस्थान सार्वजनिक पूजा कमिटी ( फ़ूड प्लाजा ) से कमल कुमार गुप्ता , कैरेज कॉलोनी दुर्गा पूजा कमिटी से कमलेश दुबे , टुइलाडुंगरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी से राजेश कुमार , सारजामदा दुर्गा पूजा कमिटी से कुमारेश उपाध्याय , कदमा एयरबेस पूजा कमिटी से दीपू सिंह , यंग बॉयज क्लब दुर्गा पूजा कमिटी (सोपोडेरा) से अभिषेक पांडेय के अलावे कई पंडाल के प्रतिनिधि मौजूद थें । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि टीएसपीडीएल के डिविज़नल मैनेजर (एचआर एवं आईआर ) शेखर झा , टीएसपीडीएल यूनियन उपाध्यक्ष अमन जी , समाधान के संरक्षक सह भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे विशेष रूप से समाधान की पूनम विग , अमिता महेंद्रू , मधु प्रसाद , रुचिता विग, अंकित आनंद, मधुस्मिता बेरा, कपिल कुमार , अमरजीत सिंह राजा, के अलावे समेत अन्य मौजूद थें ।
