
जमशेदपुर।

टेल्को कॉलोनी अंतर्गत एम-टाइप दुर्गा पूजा कमिटी के पंडाल का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार , कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष विजय खां एवं कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में झाविमो नेता पप्पू सिंह , टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री प्रकाश कुमार , पूर्व धर्मेंद्र प्रसाद, कांग्रेस महिला नेत्री गायत्री दास , उषा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर संपन्न हुआ । उद्घाटन के पश्चात मुख्यातिथियों ने माँ भगवती से सुख और समृद्धि की कामना की । कमिटी के द्वारा षष्टी तिथि को उद्घाटन के मौके माँ भगवती का विशाल जागरण भी आयोजित किया गया था जिसमें शहर के कलाकारों ने अपनी संगीत प्रस्तुति से श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया । इस दौरान एम-टाइम पूजा कमिटी के अध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी , संजय तिवारी , रंजीत पांडेय , संजय घोष , मनीष सिंह , कृष्णा पांडेय , शशिशेखर सिंह , अविनाश ओझा , चन्दन साह , राजेश साहू , रवि सिंह , अभय सिंह समेत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी ।
